Home Remedies For Foot Ordor: जूते पहनने से पैरों में बदबू हो जाती है. कई बार तो बदबू की वजह से शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. अगर गलती से किसी पूजा में या पार्टी में आपको जूते उतारने की नौबत आ जाती हैं तो पैरों से आ रही दुर्गंध से खुद को ही बहुत बुरा लगता है. लेकिन क्या आपको पता है घर पर आप कुछ नुस्खों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल ये दिक्कत बैक्टीरिया या फिर ज्यादा पसीना आने की वजह से होती है. इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप जूते पहनने की वजह से पैरों से आ रही बदबू से आप किस तरह निजात पा सकते हैं. बताए हुए नुस्खों से आपके पैरों से ना तो स्मैल आएगी और न ही इससे आपको बाहर शर्मिंदा होना पड़ेगा. 


सर्दियों में जूते पहनने की वजह से पैरों में रहती है बदबू


टी बैग तो सभी के घर में मौजूद होते है. ऐसे में पैरों की बदबू से निजात पाने के लिए आप टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. टी बैग में मौजूद टेनिन्स बैक्टीरिया को ख़त्म करने में सहायक होते हैं. इसके लिए गर्म पानी में कुछ देर टी बैग रखकर निकाल लें. जब टी बैग ठंडा हो जाए तो उसे जूतों के अंदर रख दें. इससे जूतों से आने वाली बदबू एकदम ख़त्म हो जाएगी. ये उपाय काफी सरल है जिसे आप घर में आराम से कर सकते हैं. इसके अलावा पैरों से आ रही जूतों की दुर्गंध को आप चावल के पानी से भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़े से चावल आधे घंटे के लिए पानी में रखें फिर पानी को छान कर उस पानी में थोड़ी देर पैर डुबा कर रखें पैरों से आने वाली बदबू एकदम खत्म हो जाएगी. 


इस तरीके से पा सकते है छुटकारा 


इसी के पैरों की बदबू को कम करने के लिए नमक का पानी का प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए एक टप में गुनगुना पानी ले लें, अब इसमें 2 बड़े चम्मच सादा नमक को अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद 20 मिनट के लिए आप पैरों को पानी में डुबोएं रखें. ये तरीका भी काफी कारगार है. साथ ध्यान दें कि जूते पहनने से पैरों में ज्यादा बदबू का कारण ये भी हो सकता है कि आप एक ही मोजे को कई दिन तक पहन रहे हो, या फिर जूते को धूप में ना लगा रहे हों. कोशिश करें कि सर्दियों में अपने रोजाना पहनने वाले जूतों को हफ्ते में दो बार धूप दिखा दें. इसी के साथ अपने पास जूतों का कलेक्शन भी रखें, आपके पास कम से कम दो से तीन जोड़ी तो जूते होने ही चाहिए ताकि आप हफ्ते में उन्हें बदल कर पहन सकें. अगर आप ये तरीका भी अपनाते हैं तो इससे अपने पैरों की बदबू को दूर कर सकते हैं.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.