Home Gardening Tips: आजकल के समय में हर कोई घर में एक छोटा सा गार्डन बनाना चाहता है. लेकिन कम स्पेस के कारण लोग मार्डन तरीकों से गार्डन तैयार कर रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोग घर में सब्जियां भी लगाते है. इससे उन्हें आर्गेनिक सब्जी तो मिलती ही है इसके साथ ही पैसों की बचत भी होती है. लेकिन, कई बार कीट पूरे पौधों को खराब कर देता है. अगर आप सही तरीके से इन पौधों पर ध्यान न दें तो यह पूरे गार्डन को भी खराब कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इन कीटों से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में-
एक कीट को मारने के लिए दूसरे कीट का करें इस्तेमालआपको बता दें कि एक कीट को मारने के लिए आप दूसरे कीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कीट आपके पौधों को नुकसान पहुंचाते है उन्हें नुकसान ना पहुंचाने वाले कीट की मदद से खत्म कर देता था. यह मित्र कीट आपके पौधों को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं. बता दें कि एफिड, रेड माइट और कैटरपिलर आपके पौधों को बहुत नुकसान पहुंचाते है. इससे बचाव के लिए आप लेडीबग बीटल और ड्रैगनफ्लाई का यूज कर सकते हैं.
सही तरह से पौधों को पानी देना है जरूरीकई बार गलत ढंग पौधों में पानी डालने के कारण भी इनमें कीट लगने की समस्या हो जाती है. इसलिए आपको पानी डालने के अपने तरीके को बदलने की जरूरत है. इसलिए आप पौधों पर हाथ फिराएं और फिर उसपर पानी स्प्रे करें. इससे ज्यादा से ज्यादा कीट हट जाएंगे. इसके अलावा टूथब्रश और हेयर ब्रश की मदद कीट को हटा सकते हैं.
नीम के पानी का करें यूजआपको बता दें कि कीट को हटाने के लिए आप नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नीम की कुछ पत्तियां लें और उसे रात भर भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे पौधों में डाल दें. कुछ ही दिनों में कीट पौधों से गायब हो जाएंगे.
हींग का करें इस्तेमालहींग की स्मेल के कारण कीट दूर रहते हैं. इसके लिए आप एक चुटकी हींग एक गिलास पानी में मिला दें और उसे 2 से 3 घंटे छोड़ दें. बाद में इस पानी को छान कर पौधों में डाल दें. यह कीट को दूर करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-
Makeup Tips: चेहरे को डैमेज से बचाना चाहती हैं तो मेकअप करते समय इस 5 बातों का रखें खास ख्याल