International Yoga Day Special: हॉलीवुड हीरोइनें भी फिगर मेंटेन करने के लिए करती हैं योगा, देखिए तस्वीरें!
अमेरिकन सिंगर, डांस और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स किसी परिचय की मोहताज नहीं. ब्रिटनी स्पीयर्स हाल ही में जापान में भी एक जिम में योगा पोज देते नजर आई थीं.
अपनी खूबसूरत सुबह की शुरूआत वृक्षासन से करती हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोम्ज.
अक्सर अपने कारनामों से कंट्रोवर्सी में रहने वाली सिंगर माइली साइरस भी योगा करना पसंद करती हैं.
मर्लिन मुनरो खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से योगा किया करती थीं.
अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से चर्चा में रहने वाली रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन में योगा करने में पीछे नहीं.
हैरी पॉटर सीरिज से पॉपुलर हुई एम्मा वाटसन यानि हरमाइनी ने बकायदा योगा क्लासेज ली.
शीर्षासन करती ब्रिटनी की एक ओर तस्वीर.
अमेरिकन फैशन मॉडल केंडल जेनर समुद्र किनारे वृक्षासन करती हुईं.
अपनी योग गुरू के साथ योगा करती हुई हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन.
हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वनेथ पाल्त्रो अष्टांग आसन करते हुए. ग्वनेथ मानती हैं कि योगा डॉक्यूमेंट्री ने उनकी लाइफ बदल दी है.
गिसेल अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर योगा करते हुए तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
अपनी बेटी के साथ ब्राजील की सुपरमॉडल गिसेज बंडचेन योगा करती हुईं.
नई दिल्लीः आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको उन हॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लाइफस्टाइल में योगा को शामिल कर रखा है. चलिए जानते हैं कौन हैं वे हॉट हीरोइनें.