International Yoga Day पर भी पब्लिसिटी स्टंट मारने से बाज़ नहीं आईं पूनम पांडे!
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. देश और दुनिया में इसकी धूम है. देश की कई सेलिब्रिटीज़ ने इस मौके पर पूरे जोश के साथ योग करती अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की जिन हस्तियों ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें अदाकारा दिशा पटानी, पूनम पांडे और मलाइका अरोड़ा खान के नाम अव्वल हैं.
अंत में आप देख सकते है पूनम का वो वायरल योग वीडियो
ये तस्वीरें उसी वीडियो से ली गई हैं.
वो वीडियो भी खासा वायरल हुई थी
इसके पहले भी उन्होंने योग से जुड़ा एक वीडियो बनाया था.
खास बात ये है कि पूनम पांडे ने इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बहाने भी अपनी जो तस्वीर पोस्ट की हैं उसमें अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरने से खुद को बाज़ नहीं रखा है.
दरअसल, पूनम के बारे में ये बात कही भी जाती है, जो सच भी दिखता है कि वे शिद्दत के साथ किसी भी इवेंट का रुख अपने हॉटनेस, बोल्डनेस और हुस्न को बेपर्दा करने के लिए मोड़ देती हैं और आज की ये तस्वीर भी उसका गवाह है.