नई दिल्लीः हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, ज़ीका वायरस फैलाने वाले मच्छर अब एक सिंगल बाइट से चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियां भी फैला सकते हैं.


कोलोरॉडो स्टेट यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता क्लौडिया का कहना है कि एक मच्छर एक ही बाइट से आपके शरीर में कई तरह के वायरस फैला सकता है.

"एडिस एजिप्टी" मचछर के बारे में हुई छान-बीन के बाद "को-इंफेक्शन" के बारे में शोधकर्ताओं को जानकारी प्राप्त हुई है कि को-इंफेक्शन उन जगहों पर बहुत ही कॉमन है जहां मच्छर-जनित बीमारियां पैदा होती हैं.

रिसर्च के मुताबिक, मच्छर एक ही बाइट में तीनों वायरस फैला सकते हैं, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है. जबकि क्लौडिया का कहना है कि इंसानों में एक साथ दो इंफेक्शन होना आम बात है.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.