World Kidney Day: आज यानि 14 मार्च को हर साल 'वर्ल्ड किडनी डे' (World Kidney Day 2024) पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसे दिवस के रूप में मनाने का खास उद्देश्य यह है कि किडनी से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों को जागरूक करना. किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जैसा कि आपको पता है इसका मुख्य काम है ब्लड को फिल्टर करना और शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालना. इस खास दिन पर आपको हम हैदाराबाद के बंजारा हिल्स स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी (AINU) हॉस्पिटल की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं .जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है.


एक या दो नहीं बल्कि 418 स्टोन किडनी से निकाले गए


इस हॉस्पिटल में एक 60 साल की उम्र के मरीज को एडमिट किया गया. उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याएं थी. जब सभी तरह के मेडिकल चेकअप हुए तो पता चला कि किडनी में एक या दो नहीं बल्कि 418 स्टोन है. जिसके बाद सर्जरी की गई. ऑपरेशन सफल रहा है और सभी 418 किडनी को निकाला गया.  सबसे हैरानी की बात यह है कि मरीज को जब एडमिट किया गया था तो किडनी सिर्फ 27 प्रतिशत ही काम कर रहा था. लेकिन कहते हैं 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय!'


किन कारणों से किडनी में स्टोन की समस्या होती है?


किडनी शरीर का वो ऑर्गन है जो ब्लड को फिल्टर करने का काम करता है. साथ ही गंदगी को शरीर से बाहर निकालने का काम करता है. लेकिन जब आपका खानपान और लाइफस्टाइल खराब रहेगा तो यह गंदगी कठोर गांठ में बदल जाती है. जिसके कारण किडनी में पथरी की समस्या होती है. यह काफी ज्यादा तकलीफ पैदा कर सकती है. किडनी में स्टोन के लक्षण काफी दिनों बाद दिखाई देते हैं. अगर वक्त रहते पता चल जाए तो इसे आसानी से निकाला जा सकता है. 


किडनी में पथरी के कारण


शरीर में मिनरल्स की कमी


जब टॉयलेट में कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड जैसे मिनरल्स बनना शुरू हो जाते हैं तो यह पथरी का कारण बन सकता है. ज्यादा कैल्शियम और ऑक्सालेट पथरी बनाती है. 


शरीर में पानी की कमी


अगर शरीर में पानी की कमी होने लगे, टॉयलेट गाढा हो जाए तो मिनरल्स जमकर पथरी बना लेते हैं. 


ज्यादा नमक, प्रोटीन, शुगर ज्यादा खाने के कारण किडनी में पथरी हो सकती है


मोटापा, डायबिटीज, के कारण किडनी में इंफेक्शन और पथरी की समस्या हो सकती है


जेनेटिक कारणों से भी किडनी में पथरी हो सकती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.