Importance Of Regular Health Checkup: स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. हेल्दी रहना जिंदगी के सभी उद्देश्यों में सबसे ज्यादा जरूरी उद्देश्य है. क्योंकि अगर आप हेल्दी नहीं रहेंगे तो जिंदगी की सारी खुशिया और उद्देश्य आपके हाथ से छूटते चले जाएंगे. अच्छे खानपान, हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज के अलावा आपको स्वस्थ रहने के एक और जरूरी काम करना चाहिए और वो समय-समय हेल्थ चेकअप कराने का है. कई लोग अक्सर इस बात से डरते हैं कि हेल्थ चेकअप कराने पर अगर कोई बीमारी सामने आ गई तो वो कैसे झेलेंगे. यही वजह है कि वो हेल्थ चेकअप कराने से डरते हैं.


हेल्थ चेकअप से डरने के बजाय हर किसी को इस ओर कदम बढ़ाना चाहिए, क्योंकि भविष्य में गंभीर परेशानी झेलने से बेहतर है कि आज उस परेशानी का पता लगाकर सही इलाज करवा लिया जाए. पूरे शरीर की जांच कराने से शरीर में पनप रहीं कुछ बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा, हेल्थ चेकअप कराने के बाद रिपोर्ट सही आने पर आपको एक मानसिक शांति मिलती हैं कि आप ठीक है और स्वस्थ हैं. कोई समस्या है भी तो आप पहले से उसके इलाज में जुट जाएंगे.     


क्यों वक्त-वक्त पर कराना चाहिए 'हेल्थ चेकअप'


1. बीमारी का जल्दी चलेगा पता: समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि आपको शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी का शुरुआती चरण में ही पता चल सकता है, जिसका इलाज लेकर आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकते हैं. कुछ बीमारियों के लक्षण शरीर में तब दिखाई देते हैं जब काफी देर हो चुकी होती है. इससे बचने के लिए अपना हेल्थ चेकअप वक्त-वक्त पर कराते रहें.


2. पुरानी बीमारियों को रोकने में मिलेगी मदद: रेगुलर हेल्थ चेकअप से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी जैसी पुरानी बीमारियों का जल्दी पता लगाया जा सकेगा और उचित इलाज भी मिल सकेगा.


3. अनहेल्दी लाइफस्टाइल की मिलेगी जानकारी: हेल्थ चेकअप के दौरान आपको कुछ ऐसी कमियों के बारे में पता चलेगा, जिसपर आप अक्सर ध्यान नहीं देते, जैसे- हेल्दी फूड, एक्सरसाइज, स्ट्रेस, डिप्रेशन आदि. इन कमियों को समय पर पहचान कर आप भविष्य में इनकी वजह से पनपने वाली बीमारियों को रोक सकेंगे.


4. मन की शांति: हेल्थ चेकअप कराने के बाद अगर रिपोर्ट नॉर्मल आती हैं तो मन में एक शांति रहती है कि हम स्वस्थ हैं. जिंदगी को देखने का नजरिया बदलता है. हमारे अंदर का कॉन्फिडेंस बढ़ता है. हम हेल्थ को लेकर और ज्यादा अलर्ट हो जाते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: COVID-19 Variant XBB.1.16: देश में XBB.1.16 के कारण कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! जानिए ये वेरिएंट कितना खतरनाक और क्या हैं इसके लक्षण?