Menopause: जरा सोचिए, अगर आपको पता चले कि 23 साल की उम्र में आपके पीरियड्स आना बंद हो गए हैं तो आपको कैसा लगेगा? बेशक काफी बुरा लगेगा. लेकिन यहां चिंता की बात ये है कि कई महिलाओं को 20 की उम्र के बाद मेनोपॉज का सामना करना पड़ रहा है. जी हां आप सही सुन रहे हैं. एमा डेलाने, सो-मायट और एल्सपेथ ये तीन ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें 25, 23, 23 की उम्र में मेनोपॉज का सामना करना पड़ा है. एमा बताती है कि साल 2013 की बात है. एक सलाहकार ने मेरी मेडिकल फाइल को देखकर बताया कि 25 साल में मुझे 'मेनोपॉज' हो गया है. एमा इस बात को लेकर चिंतित हो गईं कि अब वह कभी मां नहीं बन पाएंगी.


एम्मा 'प्राइमरी ओवरियन इनसफिशिएंसी' (पीओआई) नाम की एक ऐसी समस्या से प्रभावित महिलाओं के समूह का हिस्सा हैं, जो 40 साल से कम उम्र में मेनोपॉज की स्थिति का सामना कर रही हैं. ब्रिटेन में लगभग 100 में से एक महिला मेनोपॉज की इस स्थिति से प्रभावित हो रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि इसके मामले और ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर चर्चा काफी कम होती है. लंदन ग्राफिक डिजाइन की 23 साल की स्टूडेंट सो-मायट नोए बताती हैं कि उनका मेनोपॉज कैंसर के इलाज के परिणाम के रूप में सामने आया है. इस साल की शुरुआत में उन्हें पता चला कि उन्हें थर्ड स्टेज का आंत्र कैंसर है. उनके पेल्विक हिस्से में दिए गए रेडिएशन ने उनकी ओवरी को डैमेज कर दिया.


समय से पहले मेनोपॉज के कारण


वहीं, 23 साल की एल्सपेथ विल्सन यह सब अच्छी तरह से समझती हैं. जब वो सिर्फ 15 साल की थीं, तब उन्हें पीओआई का पता चला था. सेक्स में कठिनाई एक बाधा थी, जिसे उन्होंने अपनी पूरी डेटिंग लाइफ में नेविगेट किया है. वह कहती हैं कि किसी के साथ ऐसे रिश्ते में रहना बहुत मुश्किल है, जिसमें प्यार न हो. क्योंकि आपका शरीर इसके लिए सहमत नहीं होता और कुछ चीजें भी असहज होती हैं. मेनोपॉज के समय से पहले होने के कई कारण हैं, जैसे ओवरी में सर्जरी, किसी बीमारी में दिया जाने वाला रेडिएशन, ज्यादा अल्कोहल पीना और स्मोकिंग करना, कीमोथैरेपी और आनुवांशिकता है.


मेनोपॉज के लक्षण


अगर आपको भी प्री-मेनोपॉज के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि यह बड़ी परेशानी भी हो सकती है. अनियमित पीरियड्स, सेक्स की इच्छा का खत्म होना, मूड स्विंग होना, पेशाब पर नियंत्रण खत्म होना आदि प्री-मेनोपॉज के लक्षण हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 'जिसकी गर्लफ्रेंड लंबी उसका भी बड़ा नाम है', लंबी गर्लफ्रेंड होने के कई फायदे आप भी जान लीजिए