Warning Signs Of A TIA: कई बार लोगों को अचानक से शरीर में बेहोशी, हाथ पैरों का ठीक से न चलना और बोलने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. ये लक्षण बिल्कुल ब्रेन स्ट्रोक यानि लकवा के जैसे होते हैं, लेकिन मरीज थोड़ी देर बाद नॉर्मल हो जाता है. इसे ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक (transient ischemic attack) कहते हैं. TIA कुछ मिनट्स ही रहता है और इससे कोई परमानेंट डैमेज नहीं होता है. इसे आप मिनी स्ट्रोक भी कह सकते हैं. ये एक चेतावनी भी हो सकती है कि मरीज को स्ट्रोक का खतरा है. ऐसे मामलों में 3 में 1 व्यक्ति जिसे पहले ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक (transient ischemic attack) आया हो एक साल के अंदर ही उसे स्ट्रोक आने का खतरा भी रहता है. ऐसे में आपको सावधान होने की जरूत है.


ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक के लक्षण (transient ischemic attack Symptoms) 


ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक के लक्षण कुछ मिनट के बाद खत्म हो जाते हैं. हालांकि कई मामलों में ये लक्षण 24 घंटे तक रह सकते हैं. ब्रेन स्ट्रोक की तरह इसके लक्षण अचानक शरीर में आते हैं. जिसमें
1- चेहरे, हाथ या पैर में कमजोरी, सुन्नता या पक्षाघात जैसे महसूस होना.
2- शरीर के एक तरफ के अंगों का काम करना बंद हो जाना 
3- बोलने में परेशानी होना और साफ नहीं बोल पाना
4- आंखों से कम या धुंधला दिखाई देना और एक तरफ की आंख का मूवमेंट कम होना
5- चक्कर आना या हाथ पैरों का संतुलन ठीक से नहीं हो पाना 


ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक के कारण (transient ischemic attack Causes) 



  • हाई कोलेस्ट्रॉल 

  • हाई ब्लड प्रेशर 

  • हार्ट से जुड़ी बीमारी 

  • डायबिटीज और मोटापा

  • कोराना का गंभीर इंफेक्शन

  • फैमिली में स्ट्रोक की हिस्ट्री होना 


ट्रैन्शंट इस्कैमिक अटैक आने पर क्या करें 
अगर किसी व्यक्ति को इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो पीड़ित को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए. इस तरह आप मरीज को गंभीर स्ट्रोक आने से बचा सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: 


Diet For Heart: एक्सपर्ट डॉक्टर से जानें हार्ट के लिए सही डाइट और एक्सरसाइज क्या है


दिन में कितनी बार यूरिन जाना है सामान्य, कब हो जाना चाहिए अलर्ट?