Body Swelling: अचानक से पूरे शरीर पर सूजन आने लगना या बॉडी के किसी एक हिस्से खासतौर पर पैरों, घुटनों या नाभि के नीचे के पूरे शरीर पर सूजन होने की समस्या हो सकती है. इस दौरान प्राइवेट पार्ट भी सूज जाता है. यह समस्या टीनेजर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी को भी हो सकती सकती है. खास बात ये है कि आमतौर पर इस दिक्कत के साथ ही यूरिन काफी झागदार आने लगता है. हालांकि ऐसा हर बार हो ये जरूरी नहीं है...


क्यों आती है शरीर में सूजन?


शरीर में सूजन आने की अलग-अलग वजह होती हैं और इन्हीं में एक वजह है क्रिएटिनिन. ये एक खास तरह का केमिकल कंपाउंड होता है, जो ब्लड के अंदर बॉडी वेस्ट के रूप में रह जाता है, जिसे किडनी ब्लड से छानकर अलग करती है और यूरिन के साथ बाहर निकाल देती है. लेकिन जब किसी भी वजह से किडनी क्रिएटिनिन को फिल्टर नहीं कर पाती है तो ब्लड के अंदर इसकी मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे शुरुआती तौर पर सोकर उठने के बाद आंखों के आस-पास के हिस्से में या सिर्फ चेहरे पर सूजन दिखनी शुरू होती है, जो बाद में बॉडी के किसी एक हिस्से पर या पर्मानेंट भी रह सकती है, जब तक कि इलाज ना शुरू किया जाए.


क्रिएटिनिन बढ़ने के लक्षण क्या हैं?


शरीर पर सूजन के अलावा क्रिएटिनिन बढ़ने के और भी लक्षण हैं...



  • सांस लेने में कम या अधिक समस्या होना

  • हर समय थकान महसूस होना

  • अक्सर मन खराब रहना

  • सीने में दर्द या भारीपन रहना

  • ये क्रिएटिनिन के सामान्य लक्षण हैं. लेकिन क्रिएटिनिन बढ़ने के कई अलग-अलग कारण होते हैं और इन कारणों के आधार पर इसके लक्षण भी बदल जाते हैं. यहां जानें किन कारणों से क्रिएटिनिन बढ़ने पर क्या लक्षण दिखते हैं...


किडनी की समस्या के चलते क्रिएटिनिन बढ़ने पर



  • यूरिन बहुत कम या बहुत अधिक आने लगता है

  • घुटनों और पैरों में सूजन 

  • उल्टी या जी मिचलाने की समस्या

  • बहुत अधिक कमजोरी लगना

  • झागदार यूरिन आना

  • ब्लड प्रेशर बढ़ जाना


हार्ट की समस्या के चलते क्रिएटिनिन का बढ़ना



  • सांस लेने में परेशानी होना

  • हार्ट का अनियमित रूप से धड़कना

  • जी मिचलाना और उल्टी आना

  • इनमें किडनी की समस्या से जुड़े लक्षण भी शामिल हैं


डायबिटीज के कारण क्रिएटिनिन बढ़ने पर



  • अधिक प्यास लगना और बार-बार मुंह सूखना

  • भूख पहले की तुलना में अधिक लगना

  • बार-बार यूरिन आना

  • हाथ-पैर में टिंगलिंग यानी झनझनाहट होना

  • विजन का धुंधला हो जाना


यूरिनरी ट्रैक्ट ब्लॉके के कारण क्रिएटिनिन बढ़ना



 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही हो रहा है सिर में दर्द तो ये नॉर्मल नहीं है! इसके पीछे हो सकती है ये बड़ी दिक्कत