Liver Disease Warning Symptoms: लिवर हमारे शरीर सबसे महत्वपूर्ण ऑर्गन है. एक इंसान का पूरा हेल्थ इसी पर निर्भर करता है. लिवर अगर ठीक से काम कर रही है तो समझ जाइए आपको कोई बीमारी छू नहीं सकती है, लेकिन अगर लिवर में गड़बड़ी चल रही है तो फिर आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती है. कई रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि लिवर में गड़बड़ी होने से आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है. आपको आज लिवर की बीमारी से संबंधित कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे. 


जर्नल जर्नल फ्रंटियर्स इन कार्डियोवास्कुलर मेडिसिन में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल की बीमारी औऱ लिवर की बीमारी के बीच एक मजबूत कड़ी है. पूरा लिवर खराब होने में कुछ साल लग सकते हैं लेकिन  अगर अचानक से बिना आपको किसी लक्षण के पता चला है कि लिवर खराब है तो इसकी सबसे बड़ी वजह से हो सकती है किसी हार्ड दवाई का आपने रेगुलर यूज किया है. 


लिवर खराब होने के दो प्रकार होते हैं;


एक्यूट


अगर आपका लिवर बिना कोई लक्षण दिए खराब हो गया है इसका एक कारण यह हो सकता है कि मशरूम का जहर या किसी दवा को काफी ज्यादा लेने से भी यह हो सकता है. 


क्रॉनिक प्रकार


इसमें लिवर धीरे-धीरे खऱाब होता है. और यह बाद में लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है. यह ज्यादा शराब पीने के कारण हो सकता है.


लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण ये हैं जिसे आप भूल से भी इग्नोर न करें


बार-बार उल्टी आना- आपको बार-बार उल्टी की तरह लग रहा है तो आप एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं


भूख कम लगना- आपको अगर खाने की इच्छा नहीं हो रही है तो ऐसे में डॉक्टर से पूछ सकते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. 


शरीर पीला पड़ना- लिवर खराब होना शुरू होगा तो खून की कमी होगी और यही कारण है कि शरीर पीला पड़ेगा. 


वजन घटना- लिवर खराब होने पर अचानक से वजन घटने लगता है. अगर आपके भी शरीर में ये सारे लक्षण दिखें तो भूल से भी इग्नोर न करें. 


ये भी पढ़ें: Leg Pain Home Remedy: रात में क्यों होता है पैरों में दर्द? क्या कोई बीमारी तो इसका कारण नहीं, ऐसे पाएं छुटकारा