मॉर्डन लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से आज के समय में मोटापा एक बहुत बड़ी समस्या है. बच्चा, बूढ़ा, बुजुर्ग हर उम्र के लोग मोटापे से जूझ रहे हैं. आप जिधर भी देखो चाहे वह सोशल मीडिया, यूट्यूब, टीवी, न्यूज पेपर, हर तरफ वजन कम करने के लिए आप तरह-तरह के टिप्स से भरे हुए है या वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिम, एक्सरसाइज, योगा, डाइट, फिटनेस गोल को लेकर सोशल मीडिया पर तो भरमार है. अब इन सब के बीच आपकी नजर एक ऐसे न्यूज पर पड़े कि 'हफ्ते में सिर्फ एक इंजेक्शन और घट जाएगा 15 किलो वजन' तो आपका रिएक्शन कैसा होगा?  जी हां, विश्वास नहीं हो रहा है लेकिन यह सच है कि हाल ही में फार्मास्युटिकल दिग्गज एली लिली ने वजन कम करने को लेकर एक ऐसी दवा का जिक्र किया है जो अगर मार्केट में आ जाए. तो दुनिया में तहलका मच जाएगा. 


दरअसल, एली लिली ने कहा,'हमने हाल ही में वजन कम करने की दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया है जिसके रिजल्ट काफी अच्छे मिले हैं. इस दवा का नाम है Tirzepatide. Tirzepatide दवा की सबसे खास बात यह है कि इस दवा का इस्तेमाल 'मौनजारो ब्रैन्ड'  नाम से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता है. दरअसल, इस दवा को इंजेक्शन के रूप में सप्ताह में एक बार टाइप-2 डायबिटीज के मरीज लेते हैं. अब एली लिली की मांग है कि यूएस मार्केट में इस दवा को वेट लॉस के क्षेत्र में लॉन्च किया जाना चाहिए. ताकि लोगों को मोटापा जैसी बीमारी से निजात मिल सके. क्योंकि आजकल मोटापा ही सभी बीमारियों की जड़ है.एली लिली ने कहा कि 72 सप्ताह से टाइप 2 डायबिटीज की इस दवा को मोटे लोगों के ऊपर इस्तेमाल किया गया और रिजल्ट काफी संतोषजनक है. 


Tirzepatide दवा के मेडिकल ट्रायल का रिजल्ट


एली लिली के मुताबिक इस पूरे मेडिकल ट्रायल के दौरान जिन लोगों को Tirzepatide दवा की ओवर डोज दी गई थी. उनका वजन एक सप्ताह में 15 किलो से भी ज्यादा कम हो गया. मरीज के ऊपर इस दवा के हल्के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलें,जैसे- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, मतली, उल्टी, पेट खराब होना लेकिन रिजल्ट काफी अच्छे थे. इंडियाना स्थित कंपनी ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में अमेरिकी अधिकारियों को अपना सबमिशन पूरा करने की योजना बना रही है और साल 2023 के अंत तक यह दवा अपने सारे नियम पूरे करके मार्केट में आ सकती है. 


साल 2021 जून में पब्लिश एक साइंटिफिकल ट्रायल में इस बात रखी गई थी कि इस रिसर्च में जिन लोगों को शामिल किया गया था. उन्हें डायबिटीज नहीं थी. इसमें सिर्फ ज्यादा वजन वाले लोगों को शामिल किया गया था. इस रिसर्च में शामिल लोगों का लगभग 21 प्रतिशत वजन कम किया गया. 


Tirzepatide दवा को लेकर किया जा रहा है यह दावा


दूसरे दवाओं की तरह टेरजेपेटाइड भी वजन कम करने के लिए काफी ज्यादा फेमस हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेरजेपेटाइड गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हार्मोन जीएलपी -1 की नकल करता है. इस दवा को खाने के बाद आपका दिमाग भूख न लगने के रिसेप्टर्स को एक्टिव कर देता है. हालांकि मौनजारो को मई 2022 से अमेरिका में डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कुछ डॉक्टर पहले से ही वजन कम करने के लिए लोगों को यह दवा लेने की सलाह देते हैं. कई विशेषज्ञ GLP-1 एनालॉग्स को गेम-चेंजर के रूप में देखते हैं, क्योंकि वे मार्केट में उपलब्ध दवाओं की तुलना में बहुत अधिक वजन घटाते हैं. एक रिसर्च में यह भी खुलासा किया गया है कि 40 प्रतिशत अमेरीकी मोटापे जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं, यह दवा, मेडिसिन की दुनिया में तहलका मचा देगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, मोटापे के इलाज के लिए वैश्विक बाजार 2030 तक 54 अरब डॉलर का खर्च हो सकता है.


ये भी पढ़ें: चाय पीने से पहले आप भी पीते हैं पानी, तो पढ़ लीजिए गलत कर रहे हैं या सही?