Side Effect Of Wearing Tight Bra: कोई भी त्यौहार हो या कोई भी ऑकेजन हो महिलाओं को अपने फैशन का पूरा ध्यान रहता है कि किस तरह से खुद को ड्रेस अप करना है. क्या मैचिंग पहनना है. इसके साथ ही अपने फिगर का भी खूब ख्याल रहता है, तभी तो ब्रा में भी उनकी चॉइस काफी अलग हटकर होती है. कई बार खुद को ज्यादा फिट और अट्रैक्टिव दिखाने के चक्कर में महिलाएं टाइट और छोटी कप की ब्रा (Bra) खरीद लेती हैं, ऐसे में ना सिर्फ उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस होता है बल्कि कई समस्याएं भी हो जाती हैं. टाइट ब्रा पहनने वाली महिलाओं पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इस कारण उन्हें बैक पेन, दम घुटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.


आइए जानते हैं टाइट ब्रा पहनने से कौन कौन सी परेशानी हो सकती है.


खुजली और जलन : टाइट ब्रा पहनने से हवा पास नहीं होती है. इससे बॉडी में रैशेज (Rashes) हो जाता है. खुजली होने लगती है. इतना ही नहीं त्वचा की सतह पर इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. तंग फिटिंग ब्रा सपोर्ट कम आपको मुश्किल में ज्यादा डाल सकती है.


एसिडिटी की समस्या: जब आप टाइट ब्रा पहनती हैं तो सिर्फ यह त्वचा के लिए परेशानी नहीं बनती बल्कि शरीर के कई अंगों पर प्रभाव डालती है. ब्रा का जो निचला स्ट्रैप होता है वह अक्सर लंग्स के निचले हिस्से की तरफ पहुंचता है, जहां पर नियमित रूप से प्रेशर पड़ता है, और पेट का हिस्सा भी होता है. इस कारण पेट में बनने वाला एसिड ऊपर की ओर रिफ्लेक्स होता है. ऐसे में आपको एसिडिटी (Acidity), हार्टबर्न (Heart Burn) ,खट्टी डकार की समस्या हो सकती है.


ब्रेस्ट पेन: फिटिंग और छोटी साइज की ब्रा पहनने पर आपको ब्रेस्ट प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ती है. आपको ब्रेस्ट पेन (Breast Pain) शुरू हो सकता है. यह प्रॉब्लम उन लोगों को ज्यादा हो सकती है जिनके स्तन भारी होते हैं.


बैक पेन: स्टडी बताती है कि जिन लेडीस के स्तन बड़े होते हैं और वह जबरदस्ती साइज और फिगर को मेंटेन करने के लिए छोटे साइज की ब्रा पहनती हैं उन्हें बैक पेन (Back Pain) जैसे प्रॉब्लम को पेश करना पड़ता है.


ब्लड सरकुलेशन प्रभावित: जरूरत से ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्लड सरकुलेशन (Blood Circulatio)भी प्रभावित हो सकता है.कई बार ब्रा के बहुत टाइट होने से ब्रेस्ट टिशु के डैमेज होने का भी खतरा बना रहता है.


फिगर खराब होने की संभावना: ब्रा को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह आपके स्तनों को ऊपर उठाने और सपोर्ट प्रदान करने में मदद करेगी. लेकिन अगर आपने गलत साइज पहना है तो वह इसके उलट काम कर सकते हैं.


ये भी पढ़े: 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख को है ये गंभीर बीमारी, एक्ट्रेस ने कहा- बेहद मुश्किल है, लेकिन अब आदत पड़ गई