सर्दियों का मौसम शुरू होते ही घर में बच्चे, यहां तक कि कई बार बड़े भी नहाने में आनाकानी करते हैं. लोग ठंड में सुबह-सुबह नहाना नहीं चाहते. कई लोग तो ऐसे हैं जो हफ्ते में सिर्फ 1 या 2 बार नहाते हैं. अक्सर आपने यह बात सुनी होगी कि रोजाना नहाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. लेकिन, आज इस लेख में हम आपको कुछ अलग बताने जा रहे हैं जो इससे पहले आपने शायद ही कहीं पढ़ा या सुना हो. दरअसल, अगर आप सर्दियों के मौसम में रोजाना नहीं नहाते हैं तो इसके भी कई फायदे हैं. जी हां, रोजाना स्नान न करने से हमारे शरीर को सर्दियों में कई फायदे पहुंचते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
हेल्थ एक्सपर्ट्स भी ये बात मानते है कि रोजाना नहाने से हमारी शरीर को नुकसान पहुंचता है.
खुद को साफ़ करती है स्किन
सर्दी के मौसम में यदि आप रोजाना नहाते हैं तो आपकी स्किन एलर्जी का शिकार हो सकती है. क्योंकि उसे जरूरत से ज्यादा नमी मिलने लगती है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रनेला कहती हैं कि लोग रोजाना गंदे रहने की वजह से नहीं बल्कि, समाज में अच्छा दिखने या समाज के प्रेशर की वजह से नहाते हैं. उन्होंने बताया कि कई स्टडी में ये बात सामने आ चुकी है कि स्किन में खुद को साफ करने की बेहतर क्षमता होती है. डॉ रनेला ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जिम नहीं जाता, धूल मिट्टी में नहीं रहता तो रोजाना नहाना जरूरी नहीं है.
रोजाना नहाने से ड्राई हो जाती है स्कीन
सर्दी के मौसम में अमूमन लोग गर्म पानी से नहाते हैं. गर्म पानी में देर तक नहाने से हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है. हमारी स्किन ड्राई होने लगती है. क्योंकि शरीर से नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं. शरीर में बने ये नेचुरल ऑयल बॉडी को मॉइश्चराइज्ड और सुरक्षित रखते हैं. यदि आप रोजाना गर्म पानी से नहाते हैं तो कोशिश करें 5 से 8 मिनट में अपना स्नान पूरा कर लें.
नाखूनों को पहुंचता है नुकसान
रोजाना गर्म पानी से नहाने से नाखूनों को नुकसान पहुंचता है. नहाते वक्त हमारे नाखून पानी को अब्सॉर्ब कर लेते हैं और फिर यर सॉफ्ट होकर टूट जाते हैं. गर्म पानी में नहाने से नाखूनों का नेचुरल ऑयल निकल जाता है जिससे यह रूखे और कमजोर होने लगते हैं.
हमारी इम्युनिटी पर भी पड़ता है असर
स्टडी ये बात बताती हैं कि यदि ठंड में आप रोजाना नहाते हैं तो इससे इम्युनिटी सिस्टम भी कमजोर होता है. दुनिया भर के स्किन स्पेशलिस्ट यह बात मानते हैं कि ठंड के सीजन में रोजाना नहाना फायदेमंद नहीं है.
बचता है पानी
अगर आप रोजाना स्नान नहीं करते हैं तो इससे आप पानी बचा रहे हैं. एक स्टडी के मुताबिक, एक व्यक्ति के नहाने में रोजाना 55 लीटर पानी बर्बाद होता है.
खत्म हो जाते हैं गुड बैक्टीरिया
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हमारी स्किन अच्छे बैक्टीरिया पैदा करती है जो शरीर को स्वस्थ रखने और केमिकल के टॉक्सिन से बचाते हैं. जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सी ब्रैंडन मिशेल का कहना है कि रोजाना नहाने से स्किन के नेचुरल ऑइल्स निकल जाते हैं. इससे हमारे शरीर के गुड बैक्टीरिया भी हट जाते हैं और हमारा इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है.
यह भी पढ़े:
Happy Childrens Day 2022 Wishes: दौड़ने दो खुले मैदानों में...इन शानदार मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं