बात-बात पर खाते हैं एस्पिरिन तो पहले ये खबर पढ़ लें....
एजेंसी | 22 Dec 2016 07:05 PM (IST)
न्यूयॉर्कः अभी तक आपने सुना होगा कि सर्विकल (गर्भाश्य) कैंसर में एस्पिरिन का सेवन करने से आप सर्विकल कैंसर के रिस्क को कम कर सकते हैं. लेकिन अब ठीक इसके उलट एक रिसर्च आई है जिसमें पाया गया है कि सर्विकल कैंसर से बचना है तो एस्पिरिन का इस्तेमाल ना करें. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, सर्विकल कैंसर के पेशेंट्स को एस्पिरिन और आईबूप्रोफेन जैसी नॉन स्टेरॉयड एंटी-इन्फ्लेमेट्री ड्रग्स (एनएसएआईडी) के सेवन का खतरनाक असर सामने आया है. नॉन स्टेरॉयड एंटी-इन्फ्लेमेट्री ड्रग्स (एनएसएआईडी) ना खाने के फायदे अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में रिसर्च के को-हेड राइटर थियोडोर ब्रास्की ने कहा कि इंडोमेट्रियल कैंसर में सीरियस स्वैलिंग होती है और यह तेजी से बढ़ता है. लेकिन हालिया आंकड़े यह दर्शाते हैं कि एनएसएआईडी का सेवन रोकने से स्वैलिंग में कमी आती है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट ब्रास्की ने कहा कि हमारी ये रिसर्च चौंकाने वाली है, क्योंकि यह पिछले सभी रिसर्चसे एकदम उलट है, जिसके मुताबिक स्वैलिंग को रोकने में एनएसएआईडी फायदेमंद होता है और यह कोलोरेक्टल कैंसर जैसे कुछ कैंसर को बढ़ने से रोकने या इससे होने वाली मौतों के खतरे को कम करता है. रिसर्च के नतीजे शोधकर्ताओं ने इंडोमेट्रियल कैंसर से पीड़ित 4,000 से अधिक पेशेंट्स पर रिसर्च के दौरान पाया कि एनएसएआईडी के इस्तेमाल से इस कैंसर के बढ़ने या इससे मौत का खतरा 66 फीसदी बढ़ गया. अधिक खतरनाक कैंसर से होने वाली मौतों को रोकने में एनएसएआईडी की कोई भूमिका सामने नहीं आई है. यह रिसर्च पत्रिका 'जर्नल ऑफ नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट' में पब्लिश हुई थी.