Vitamin-E Benefits for haircare and skincare: जड़ी बूटियों और भोज्य पदार्थों के माध्यम से हेल्थ और ब्यूटी की दुनिया में विटामिन-ई का उपयोग तब से हो रहा है, जबसे इंसान को सौंदर्य बोध हुआ होगा. हालांकि आज के समय में आपको विटामन-ई अपनी सभी खूबियों के साथ एक कैप्सूल के रूप में मिल जाता है और आपको इसे काटकर इसका तेल निकालर त्वचा या बालों में लगाना भर होता है. यहां विटामिन-ई के ऐसे उपायों के बारे में बताया जा रहा है, जो आपकी त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करते हैं और इन समस्याओं से बचाव भी करते हैं...


ग्लो बढ़ाने के लिए विटामिन-ई 


आप अपनी त्वचा पर विटामिन-ई का कैप्सूल काटकर इसका तेल सीधे त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं. इसे आप अपने नाइट स्किन केयर रेजीम में भी शामिल कर सकते हैं और डे-केयर में भी. जब भी आपके पास समय हो इस तेल को त्वचा पर लगाएं. हालांकि ग्लो बढ़ाने के लिए बेहतर रहेगा कि आप इसे रात को त्वचा पर लगाकर सो जाएं. एक ही दिन में आपको फर्क दिखाई देगा.


सर्दियों के स्वागत के लिए


दिवाली के बाद मौसम में एकदम से ठंडक बढ़ने लगती है. सिर्फ गर्मियों में स्किन डैमेज से बचाने और ग्लो मेंटेन करने के लिए ही नहीं बल्कि आप सर्दियों में होने वाली त्वचा और बाल संबंधी कई समस्याओं से बचने के लिए विटामिन-ई कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं. जैसे...



  • होंठ फटने से बचाने के लिए 

  • त्वचा पर रूखापन होने से बचने के लिए

  • एड़ियों को फटने से बचाने के लिए और फटी एड़ियों को हील करने के लिए

  • बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए

  • सिर का डैंड्रफ हटाने के लिए 

  • क्यूटिकिल्स को सुंदर और सॉफ्ट बनाने के लिए


ऑइली स्किन वालों के लिए भी जबरदस्त


आमतौर पर ऑइली स्किन वाले अपने चेहरे पर कोई भी ऐसी क्रीम या तेल लगाने से बचते हैं, जो स्किन में ऑइल सीक्रेशन को बढ़ाए. लेकिन विटामिन-ई का उपयोग ऑइली स्किन का ग्लो भी मेंटेन करता है साथ ही ऐक्ने और पिंपल होने से भी रोकता है. यदि आपकी त्वचा ऑइली है और आप ऐक्ने या पिंपल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको अपनी त्वचा पर विटामिन-ई का उपयोग शुरू कर देना चाहिए.


बालों के लिए विटामिन-ई का उपयोग


विटामिन-ई बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है. आप अपने बालों पर सर्दी-गर्मी-बरसात हर मौसम में इसका उपयोग कर सकते हैं. बालों कि किन समस्याओं में विटामिन-ई बहुत लाभ देता है, पहले उनके बारे में जानें.



  • बालों का दोमुहा होना

  • बालों का टूटना

  • बालों की चमक कम होना

  • बालों का डैमेज होना

  • बाल पतले होना

  • बाल बेजान दिखना


बालों पर विटामिन-ई लगाने के फायदे



  • बालों पर विटामिन-ई लगाने से डैमेज बालों की रिपेयरिंग स्पीड बढ़ जाती है, पतले बाल मोटे होने लगते हैं, बालों का झड़ना कम होता है और बाल शाइनी बनते हैं. 

  • अब सवाल यह उठता है कि बालों पर विटामिन-ई कैसे लगाएं? तो बालों पर विटामिन-ई लगाने के लिए आप इसे हेयर मास्क में मिक्स कर सकते हैं या फिर अपने हेयर ऑइल में मिलाकर लगा सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए आप कैस्टर ऑइल यानी अरंडी के तेल में विटामिन-ई मिलाकर बालों में मसाज करें और फिर 35-40 मिनट बाद शैंपू कर लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें:


किन लोगों के लिए जरूरी होता है फेस सीरम, जानें कब और कैसे करें उपयोग
फेस्टिव सीजन में दमकेगा नूरानी चेहरा, स्किन की डेड सेल्स हटाकर ऐसे बढ़ाएं त्वचा का ग्लो