कैंसर इतनी ज्यादा खतरनाक और गंभीर बीमारी है कि अगर यह बीमारी किसी को हो जाए तो मरीज के साथ-साथ फैमिली को भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. जैसा कि आपको पता हर साल लाखों लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं. देश में कैंसर के बढ़ते हुए मामलों में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
9-16 साल की लड़कियों को दी जाएगी
बीते कुछ सालों में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं. अब कुछ दिन में सरकार की तरफ सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि यह वैक्सीन अगले 5 महीने में मिलने लगेगी. यह 9-16 साल की लड़कियों को दी जाएगी.
कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन?
यह वैक्सीन 5-6 महीनों में उपलब्ध हो जाएगी. सबसे पहले 9-16 साल की लड़कियों को यह वैक्सीन दी जाएगी. ताकि यह लड़कियों को फ्यूचर में सर्वाइकल कैंसर न हो जाए.
देश में कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कदम उठाए हैं. 30 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं की अस्पतालों में जांच की जाएगी और बीमारी का जल्द पता लगाने के लिए डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर सीमा शुल्क भी माफ कर दिया है.
यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर सा कर्वी फिगर पाने की है चाहत तो आज से ही फॉलो करें ये रूटीन
महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर के लिए वैक्सीन पर शोध लगभग पूरा हो चुका है और परीक्षण चल रहे हैं. यह पांच से छह महीने में मुहैया हो जाएगा और 9 से 16 साल की आयु की लड़कियां टीकाकरण के लिए पात्र होंगी. यह पूछे जाने पर कि यह वैक्सीन किन कैंसरों से निपटेगी. ब्रेस्ट, माउथ और सर्वाइकल के कैंसर. मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष सुविधाओं में बदलने के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा कि अस्पतालों में आयुष विभाग हैं और लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी