Lotus For Glowing Skin: कमल का फूल देखने में जितना खूबसूरत होता है उससे कहीं ज्यादा इसके फायदे हैं.ये सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. जो लोग गर्मियों के दिनों में त्वचा की रंगत सुधार करना चाहते हैं उनके लिए कमल का फूल किसी जादू से कम नहीं है. यह त्वचा पर नेचुरल निखार लाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.इसमें मौजूद एंटी एजिंग तत्व त्वचा को पोषण देते हैं.ये रंगत बरकरार रखते हैं, त्वचा से मुंहासे, एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है.इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेंटरी तत्व स्किन रैशेज की समस्या को भी कम करते हैं.विटामिन ए मौजूद होने के कारण ये त्वचा को लंबे समय तक जवां औऱ हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं कमल के फूल को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल किया जाता है.


कमल का फूल और दूध


कमल के फूल में दूध मिलाकर लगाने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कमल के फूलों की पत्तियों को तोड़ लें. अब इन पत्तियों को धोकर पीस लें. अब इस पेस्ट में कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. नियमित इस तरह से चेहरे पर कमल का फूल लगाने से स्किन की रंगत में सुधार होगा.


कमल का फूल और चंदन पाउडर


स्किन की रंगत को निखारने के लिए चंदन पाउडर बेहतरीन माना ही जाता है. वही इसमें कमल के फूल को मिलाया जाता है तो यह और भी ज्यादा प्रभावी हो जाता है. इसको लगाने से रंगत में निखार होने के साथ फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या भी आसानी से दूर होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कमल के फूल की पत्तियों को तोड़कर धो लें और पीस लें. अब इसमें चंदन का पाउडर और दो से तीन चम्मच कच्चा दूध मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इस पेस्ट को कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, फिर चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर ले.


कमल का फूल और  हल्दी


कमल के फूल में हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा बेदाग हो जाती है. पिंपल्स दाग धब्बे और झाइयों की समस्या भी आसानी से दूर होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कमल के फूल के पत्तियों को तोड़कर धो लें और इसे पीस लें. अब इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. नियमित ऐसा करने से नैचुरल ग्लो आने के साथ रंगत में सुधार हो


यह भी पढ़ें