New Year Party Destinations : न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. ट्रिप पर निकलने की सोच रहे हैं तो देश में कई ऐसी जगहें हैं जो काफी अच्छी हैं.  दरअसल, जनवरी में ज्यादातर कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे में घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्क‍िल होता है. कहीं-कहीं तो पारा 1 डिग्री सेल्‍स‍ियस से भी नीचे आ जाता है. ऐसे में अपने ट्रिप प्लान में ऐसी जगहों को शामिल करना चाहिए जो गर्म हो और पैसे भी कम खर्च हों. आइए जानते हैं ऐसे ही बेस्ट न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन वाली जगहों (New Year Party Destinations) के बारें में...

 

कच्‍छ (गुजरात)

नए साल पर घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो अपनी लिस्ट में गुजरात के कच्‍छ को शामिल कर सकते हैं. यहां कई महीनों का महोत्सव चलता है. इस जगह दुनियाभर से सैलानी घूमने आते हैं. नवंबर से फरवरी तक यहां टूरिस्‍ट सीजन बना रहता है. इस जगह ऊंट की सवारी करना रोमांचक होता है. कड़ाके की ठंड में कच्‍छ के रण का तापमान 27-30 डिग्री तक रहता है.

 

कुर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक का कुर्ग भी नए साल पर घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. भारत के स्‍कॉटलैंड नाम से मशहूर इस जगह का तापमान जनवरी में बाकी इलाकों से कम होता है. यहां की खूबसूरती, चाय-कॉफी के बागान आपकी साल की शुरुआत अच्छी करवा सकते हैं. यहां आने का खर्च भी काफी कम है.

 

जैसलमेर (राजस्थान)

राजस्‍थान गर्म प्रदेशों में आता है. जनवरी में जैसलरमेर घूमना अपना आप में रोमांचक होता है. नए साल में इस जगह का तापमान 12-25 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहता है. गोल्‍डन सिटी के नाम फेसम जैसलमेर की झीलें, हवेली, जैन मंदिर आपके नए साल के सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देंगे.

 

गोवा

यूथ को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला गोवा में नए साल का जश्न देखते ही बनता है. ये जगह नए साल पर टूरिस्ट्स से पटा रहता है. ठंड में यहां गर्माहट महसूस होती है. यहां समुद्री बीच पर समय बिताना बेहद खास होता है. यहां कम बजट में लहरों के साथ लजीज खाने का स्वाद उठा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें