सब्जियां सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. इन्हें खाने से हमारे शरीर पर काफी ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमें कई बीमारियों से बचाते हैं. लेकिन यदि जरूरत से ज्यादा सब्जियों का सेवन किया जाए तो यह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. आज के आर्टिकल में हम आपको सब्जियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.



ज्यादा सब्जियां खाने के नुकसान
1- सब्जियों में अधिक मात्रा में फाइबर मौजूद होता है.फाइबर हमारे शरीर में कब्ज की समस्या को दूर कर सकता है. लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से आपको मल त्यागने में दिक्कत हो सकती है. 
2- अधिक मात्रा में सब्जियों के सेवन से आप कुपोषण का शिकार हो सकते हैं. सब्जियों में पाया जाने वाला सॉल्युबल फाइबर शरीर से अवशोषण की क्षमता को खत्म कर देता है.
3- सब्जियों के अधिक सेवन से आपको पेट दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यदि सब्जियों को अधिक मात्रा में खाया जाए तो इससे स्कीन कलर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
4- जरूरत से ज्यादा सब्जी खाने से आपके शरीर में विटामिन डी की कमी भी हो सकती है.
5- जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है अगर वो दरूरत से ज्यादा सब्जिया खाते हैं तो गैस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


फूल गोभी को संभल कर खाएं


फूल गोभी का इस्तेमाल हेल्दी फूड्स से लेकर फास्ट फूड तक में किया जाता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन फूल गोभी का अधिक मात्रा में सेवन आपके पाचन तंत्र की शक्ति को कमजोर कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको फूल गोभी के नियमत सेवन से बचना चाहिए.


मशरूम से हो सकती है त्वचा की समस्या


मशरूम खाने के वैसे कई फायदे हैं. लेकिन इसका अधिक सेवन आपको समस्या में डाल सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार मशरूम का अधिक मात्रा में सेवन आपकी त्वचा के लिए समस्या पैदा कर सकता है.यदि आपको एलर्जी की समस्या है तो आपको मशरूम के सेवन से बचना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: खाने के बाद मैदा आंतों में चिपक जाती है? क्या वाकई में ऐसा होता है, जानें इसकी सच्चाई