- आठ गिलास पानी,
- 1 टेबल स्पून पिसी हुई अदरक,
- 1 ताजा कटा खीरा,
- 1 एक कटा हुआ नींबू और 12 पत्ती पुदीने की.
डिटॉक्स वॉटर से झटपट हो सकता है वजन कम!
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 08 Jul 2017 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली: आप काफी समय से वजन कम करने की सोच रहे हैं लेकिन चाहकर भी वजन कम नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सिर्फ एक टिप अपना होगा. आपको एक ऐसी ड्रिंक अपने लिए बनानी होगी जिसे आप दिनभर पीएंगे तो 4 दिन में ही आपको वजन कम लगने लगेगा. इस ड्रिंक में कुछ सामग्री मिक्स करनी होगी जैसे-