हार्ट अटैक एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है और यह किसी भी इंसान को कभी भी हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके आने से पहले शरीर में कुछ ऐसे बदलाव नजर आने लगते हैं, जो हमारे दैनिक जीवन को असामान्य बना देते हैं. जैसे चलने पर,  काम करते समय छाती में भारीपन सा महसूस होना या सांस लेने में दिक्कत होना आदि. लेकिन कई बार आप इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. तो आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में जो हार्ट अटैक आने का संकेत होते हैं. सांस फूलने का समस्या सांस लेने में दिक्कत होने लगती है या फिर पूरी तरह से सांस लेने के बाद भी आपको सांस की कमी महसूस हो रही है तो यह हार्ट अटैक का संकेत है. अगर ऐसा लंबा समय तक हो रहा है और आपकी हेल्थ में किसी और तरह की दिक्कत नहीं है तो आपको इस समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए. सीने में जलन होने लगती है अगर आपके सीने में लगातार जलन हो रही है या फिर आप बदजहमी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. ठीक ना होने वाली बदहजमी हार्ट अटैक का एक संकेत है. सिर या दांतों में दर्द होना  हार्ट अटैक से पहले कई रोगियों में हाथ, जबड़े, दांत या सिर में दर्द की शिकायत देखी गई है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द जांच करा लें. यह हार्ट अटैक का संकेत है. कंधों में दर्द अगर आपके कंधों में या कमर में लगातार दर्द हो रहा है तो सावधान हो जाएं. हार्ट अटैक से पहले कई रोगियों में यह लक्षण दिखाई देते हैं. यह हार्ट अटैक का संकेत है. उल्टी और चक्कर आना बार-बार उल्टी और पेट में दर्द भी हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षणों में शामिल होते हैं. इनको अंदेखा न करें और डॉक्टर की सलाह लें. धड़कनों का बढ़ना कई बार धड़कनों का बहुत तेज होना या बहुत धीमी हो जाना भी दिल की कमजोरी की तरफ इशारा करता है. ऐसे में कई लोगों को ऐसा लगता है, जैसे उनका हार्ट सिकुड़ रहा है. साथ ही तेज घबराहट भी होने लग जाती है. अगर यह स्थिति बार-बार बन रही हो तो हल्के में ना लें और डॉक्टर की सलाह लें.