डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई पक्का इलाज नहीं है. खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर ही इसे कंट्रोल में किया जा सकता है. सर्दियों में इस बीमारी के मरीजों ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डायबिटीज के रोगियों को कई चीजों का परहेज करना पड़ता है.  सर्दियों में डायबिटीज के रोगियों को खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.  आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. संतरा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन संतरे में शुगर बहुत होती है जो कि डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
  2. रेड मीट डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसमें फैट पाया जाता है कि जो कि डायबिटीज की समस्या को और बढ़ा सकता है. सर्दियों के मौसम में तो रेड मीट का सेवन डायबिटीज के रोगी बिल्कुल न करें.
  3. लोग डीप फ्राई फूड्स सर्दी के मौसम में बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन  डीप प्राइड फूड्स का अधिक सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
  4. शहद शरीर को कई लाभ पहुंचात है. यह कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स है और इंस्टेंट एनर्जी के लिए इस्तेमाल करते हैं. डायबिटीज रोगियों के लिए सर्दियों के मौसम में शहद का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता हैं.
  5. शराब सेहत के लिए हानिकारक है. डायबिटीज के मरीजों को अल्कोहल से दूर बना के रखना चाहिए. खासतौर पर सर्दियों में तो इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की सुप्रीम कोर्ट के जज ने की तारीफ, बताया लोकप्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता