वाशिंगटन: कैंसर की रोकथाम के लिए बनी दवाइयों का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी किया जा सकता है. इसका पता एक नई रिसर्च से चला है.


अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया यह रिसर्च ब्लड प्रेशर के इलाज की दिशा में एक नया कदम है. बाजार में हाई ब्लड प्रेशर के लिए कई तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं लेकिन ये दवाइयां अलग-अलग तरीके से काम करती है जिसकी वजह से यह सभी मरीजों के लिए उपयुक्त नहीं हैं.


क्या कहती है रिसर्च-
हाइपरटेंशन जर्नल में प्रकाशित इस रिसर्च में ब्लड वैसल्स की बढ़ोत्तरी के लिए जिम्मेदार फ्राइब्रोब्लास्ट वृद्धि कारक या एफजीएफ का पता लगाया गया है, जिससे कैंसर का विकास होता है और यह ब्लड प्रेशर पर भी प्रभाव डालता है.


क्या कहना है शोधकर्ताओं का-
शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि जिस तरह कैंसर एक्सपर्ट कैंसर को नियंत्रण में करने के लिए एफजीएफ निरोधी का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह डॉक्टर्स एफजीएफ का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और हाइपरटेंशन से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिये भी कर सकते हैं.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.