Symptoms Of Increased Uric Acid: हाई यूरिक एसिड एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. इससे आपको कई सारी परेशानी हो सकती है. दरअसल यूरिक एसिड केमिकल होता है जो प्यूरीन के टूटने से निकलता है. यानी यह एक तरह की गंदगी है जो किडनी फिल्टर करके यूरिन के जरिए निकाल देता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किडनी शरीर से यूरिक एसिड बाहर निकालने में असमर्थ होता है. तब शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बन जाता है. धीरे-धीरे ये यूरिक एसिड क्रिस्टल का रूप ले लेता है. जो जोड़ों के आसपास जमने लगता है. इससे जोड़ों में दर्द अकड़न जैसी परेशानियां होती है. इसके अलावा इससे किडनी में पथरी की भी समस्या हो सकती है.हालांकि जब शरीर मे यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है तो आपको कुछ संकेत भी मिलते हैं.आइए जानते हैं इस बारे में


यूरिक एसिड बढ़ने पर दिख सकते हैं ये लक्षण


1.शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से यूरिन से बहुत तेज गंध आने लगती है. ऐसे में अगर आपको यूरिन पास करते वक्त गंध आए तो इसे नजरअंदाज करने की जगह आप डॉक्टर से संपर्क करें. यह यूरिक एसिड बढ़ने की निशानी हो सकती है.


2.जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो बार-बार आपको यूरिन पास करने की इच्छा होती है. आपको बता दें कि किडनी का मुख्य काम फिल्टर करने का होता है. किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर कर यूरीन के रास्ते से बाहर निकाल देता है. लेकिन जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है. इस वजह से व्यक्ति को बार बार पेशाब करने की इच्छा होती है.


3.आपके जोड़ों में दर्द, उंगलियों में सूजन, घुटनों में दर्द की समस्या हो रही है तो यह भी यूरिक एसिड बढ़ने की निशानी हो सकती है. इसके अलावा यूरिक एसिड बढ़ने से व्यक्ति को बुखार भी हो सकता है. अगर आपको भी खुद में ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं तो फटाफट आपको जांच करवाना चाहिए.


4.शरीर में जब यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे वक्त-वक्त पर जी मितलाता है. साथ ही कभी-कभी उल्टी भी होने लगती है.आप हर वक्त कमजोरी महसूस कर सकते हैं.


5.जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो पेशाब का रंग मटमैला होने लगता है. यूरिन में जलन महसूस हो सकती है.वहीं कई मामले में पेशाब से खून भी आ सकता है.


ये भी पढ़ें: बारिश में परेशान कर रहे खून चूसने वाले जोंक? इन तरीकों से पाएं इनसे छुटकारा