नई दिल्लीः क्या आप भी पार्टी के बाद हैंगओवर उतारने को लेकर परेशान रहते हैं? क्या आप हैंगओवर उतारने के लिए सारे जतन कर लेते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसी गोली के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से तुरंत दूर होगा हैंगओवर.



फ्लाईबाई गोली-
जी हां, फ्लाईबाई नाम से बाजार में एक गोली आई है जो आसानी से हैंगओवर उतार सकती है. इस गोली को यूएस बेस्ड 23 साल के लड़के एडी ह्युआए ने तैयार किया है.

एडी को सामान्य ये ज्यादा होता था हैंगओवर-
एडी जब भी ड्रिंक करते थे तो उनको सामान्य से ज्यादा हैंगओवर होता था. दरअसल, एडी में एल्कोहल के प्रभाव को कम करने वाले एंजाइम की कमी थी.

कैसे आया आइडिया-
एडी एक बार अपने फ्रेंड्स के साथ तोक्यो गए थे, वहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करने से पहले एक जापानी सप्लीमेंट लिया जिसमें हल्दी मिली हुई थी. सप्लीमेंट लेने के बाद जब एडी ने ड्रिंक किया तो अगले दिन उन्हें बिल्कुल भी हैंगओवर नहीं हुआ. इसके बाद एडी ने इस हल्दी युकत सप्लीमेंट के बारे में जांच करने की ठानी.

इसके बाद एडी ने फ्लाईबाई नामक गोली तैयार की जिसमें तकरीबन 100 इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं. इस मेडिसिन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था. आज बाजारों में 60 फीसदी से ज्यादा लोग इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.