Periods Leave In Italy: हर देश में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लोग लड़ते हैं. जहां उनके मातृत्व अवकाश की वकालत की जाती है. वहीं, अन्य अधिकारों के लिए भी लोग झंडा बुलंद किए रहते हैं. अब ताजा मामला पीरियड्स लीव का चल रहा है. यूरोपीय देशों में पीरियड्स लीव की मांग तेज हो गई है. महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर यूरोपीय देश स्पेन ने बड़ी पहल की है. स्पेन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान छुटटी देने वाला पहला देश बन गया है. देश के लोगों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. निर्णय का समर्थन किया गया है. वहीं, यूरोप के अन्य देश में भी महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले लोग पीरियड्स लीव की मांग कर रहे हैं. 


अब इटली में उठी पीरियड्स लीव की मांग


इटली भी यूरोपीय देश है. जार्जिया मेलोनी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां भी पीरियड्स लीव की मांग तेजी से उठी है. इटालियन ग्रीन लेफ्ट गठबंधन ने नया बिल पेश किया है, जिसमें पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द के चलते छात्रों और कर्मचारियों को लीव देने का प्रावधान किया गया है. अब इस पर निर्णय संसद को लेना है. संसद यदि इसे मंजूरी दे देती है तो यह कानून बन जाएगा. 


इटली की सबसे कम महिला कर रही काम


इटली में महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे लोगों का कहना है कि महिलाओं के लिए कुछ कानून ठीक हैं, मसलन 80 प्रतिशत वेतन पर 5 महीने की भत्ते वाला मातृत्व अवकाश. लेकिन यहां जमीनी स्थिति देखें तो सबसे कम महिलाएं इटली में काम कर रही हैं. इनका प्रतिशत 51.6 है.  


इन देशों में पीरियड्स के लिए मिलती है लीव


विश्व के कुछ देशों में पीरियड्स की लीव देने का प्रावधान किया गया है. स्पेन मेें दो दिन की पीरियड्स लीव दी जाती है. चीन कोरिया, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, ताइवान में दो दिन की छुटटी देने का कानून बनाया गया है. वहीं, जापान में ये कानून वर्ष 1947 में बनाया गया था. अन्य कई देशों में भी पीरियड्स लीव को लेकर लगातार मांग उठ रही हैं. 


क्या लीव में मिलता है वेतन


इन देशों में महिला स्वास्थ्य और अधिकारों को लेकर लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांग है कि कानून में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि लीव के दौरान वेतन मिलेगा या नहीं. यह जानकारी नहीं दी गई है. यदि महिलाओं को लीव का वेतन न मिले तो ऐसे कानून का क्या लाभ है?


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Low Haemoglobin: शरीर में कैसे बढ़ता है 'हीमोग्लोबिन'? अगर ये कंट्रोल में नही रहा तो हो जाएंगी कई बीमारियां...