Talcum Powder Side Effects: सर्दी जा चुकी हैं. गर्मियों ने दस्तक दे दी है. लोग घरों में पंखे का प्रयोग करने लगे हैं. हालांकि मौसम में हलकी ठंडक होने के कारण अभी एयरकंडीशन और कूलर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. लोग खुद को फ्रेश रखने और बदबू दूसरों तक न पहुंचे. इसके लिए पाउडर का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस पाउडर को लगाकर आप फ्रेश महसूस करते है।. खुशबू दूर तक जाती है. असल में उसे लगाने के बहुत नुकसान भी हैं. आज टेलकम पाउडर के लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी करेंगे. 


टेलकम पाउडर लगाने के ये हैं नुकसान 


त्वचा संकमण का खतरा


समर सीजन में गर्मी अधिक होने पर महिलाएं हो या पुरुष गर्दन के नीचे अंडर आर्म में टेलकम पाउडर का प्रयोग करते हैं. लेकिन इसका खतरा यह है कि त्वचा संक्रमण का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. इसके पीछे लॉजिक है कि टेलकम पाउडर में स्टार्च का प्रयोग किया जाता है. स्टार्च से पसीना तो सूख जाता है, लेेकिन ये बाद में बॉडी पर चिपका रह जाता है. इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. 


स्किन में आता है सूखापन


गर्मियों में महिलाएं टेलकम पाउडर का प्रयोग करती है. ऐसा इसलिए करती है कि रंग साफ दिखे और चेहरा पर पसीना भी न आने पाए. लेकिन ऐसा करने से कुछ समय के लिए गोरापन तो आ सकता है. लेकिन लंबे समय के लिए नुकसान हो सकता है. दरअसल, ऐसा करने से स्किन में रुखापन आने लगता है. इससे ड्राईनेस की समस्या बढ़ने लगती है. कई बार पाउडर के अधिक प्रयोग से रैशेज की समस्या भी हो जाती है. इसलिए पाउडर लगाते समय विशेष सावधानी बरतें. 


रोमछिद्र हो सकते हैं बंद


स्किन में रोमछिद्र होते हैं. इन्हीं रोमछिद्रों से पसीने के रूप में बॉडी से टॉक्सिंस मिलते हैं. पाउडर लगाने से ये रोमछिद्र बंद हो सकते हैं. इससे पसीना आना कम हो सकता है. ऐसा होने पर त्वचा संबंधी दूसरीी समस्याएं पेदा हो सकती हैं. पसीना न निकलने पर बॉडी में रैशेज हो जाते हैं. 


हो सकती हैं सांस की समस्याएं


टेलकम पाउडर के प्रयोग से एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है. इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल, जब हम सांस लेते हैं तो पाउडर के छोटे छोटे कण हवा के जरिए फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं. इससे सांस लेने में दिक्कत, घबराहट बैचेनी, खांसी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यदि टेलकम पाउडर शूट नहीं कर रहा हैं तो दिक्कत और अधिक बढ़ सकती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि ये 15 लक्षण हैं ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत... इग्नोर करना पड़ सकता है भारी