Stomach Cancer: पेट के कैंसर को हम गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं. जब कैंसर सेल्स पेट के किसी भी हिस्से में बढ़ने लगते हैं तो इसे पेट के कैंसर के नाम से जानते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पेट का कैंसर दुनिया का छठा सबसे कॉमन कैंसर में से एक हैं. पेट शरीर का बेहद ही अहम हिस्सा होता है जहां खाना पचता है. हर तरह के खाने का पचने का काम यही होता है.  

आपको बता दें कि पेट का कैंसर किसी भी हिस्से में हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को पेट में कैंसर है तो ज्यादातर हिस्सों में इसका असर हो सकता है. पेट का कैंसर किसी भी उम्र के महिला और पुरुष को हो सकताहै. सबसे हैरान कर ने वाली बात यह है कि पेट का कैंसर महिलाओं की तुलना में व्यस्क पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलता है. 

कैंसर एक घातक और गंभीर बीमारी है. इसके शुरुआती लक्षणों को एकदम से इग्नोर नहीं करना चाहिए. अगर इसका पता पहले ही स्टेज में लग जाए तो इसे समय रहते कंट्रोल किया जा सकता है. 

पेट के कैंसर होने पर शरीर पर यह सारे लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे पेट में जलन, अपच, सीने में जलन, अपच जैसी परेशानी हो सकती है.

ब्लोटिंग होना

अगर किसी व्यक्ति को हर समय ब्लोटिंग होती है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. खासकर अगर किसी व्यक्ति को काफी वक्त से ब्लोटिंग की प्रॉब्लम है तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. 

पेट में रहता है दर्द

पेट में अगर हमेशा दर्द रहता है. अगर थोड़ा खाने के बाद भी ओवर ईटिंग, ठीक से खाना न खाना और गैस की समस्या पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. लोग पेट के दर्द को अक्सर गैस की समस्या समझकर दवा खाने लगते हैं. 

कम खाने के बाद भी पेट फूलने की समस्या

कम खाने के बाद पेट फूलने की समस्या, असहजता महसूस होना पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Abortion Sideffects: 'खतरनाक' हो सकता है बार-बार गर्भपात कराना, ज्यादा अबॉर्शन कराने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स