Dahi Chuda Benefits: मकर संक्रांति के त्योहार पर दही चूड़ा देशभर में खूब बढ़ चढ़कर खाया जाता है,यूपी , बिहार और झारखंड की तरह इसका खूब सेवन किया जाता है .वैसे इसके सेवन से कई सारी मान्यताएं जुड़ी हैं लेकिन आजकल लोग नाश्ते में ये खाना बहुत पसंद करते हैं. ये खाने में स्वादिष्ट तो लगता ही है ऊपर से इसे बिना झंझट के तैयार किया जा सकता है. अगर आपके पास फुर्सत नहीं है तो आप नाश्ते में या खाने में दही चूड़ा फटाफट बनाकर खा सकते हैं, यह ना सिर्फ आपका पेट भरता है बल्कि पचाने में भी आसान होता है. दिन भर आप को एनर्जेटिक बनाए रहता है. ये तो हो गई खाने पीने से जुड़ी बातें लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे सेहत को कितना फायदा पहुंचता है. कई ऐसी  बीमारी है जिसमें दही चूड़ा का सेवन करने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं आइए जानते हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में.


दही चूड़ा से सेहत को मिलने वाले फायदे



  • दही में गुड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखने का काम करते हैं इस नाश्ते के सेवन से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है कब्ज गैस की प्रॉब्लम नहीं होती है.

  • चूड़ा बहुत सारे प्रोसेसिंग प्रक्रिया से नहीं गुजरता इसलिए इसमें न्यूट्रिशन बने रहते हैं. फाइबर इसमें भरपूर पाया जाता है जो भोजन को पचाने के लिए बहुत बड़ा योगदान देता है.

  • दही चूड़ा खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप बेवजह किसी चीज को नहीं खाते, आपको खाने की क्रेविंग नहीं होती है और आपका वजन भी नियंत्रित रहता है

  • ये तुरंत ऊर्जा बढ़ाता है. बैड कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है जिस कारण हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है.

  • दही चूड़ा को गन्ने के रस के साथ मिलाकर खाने से आपको बहुत फायदे मिल सकते हैं. यह फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ को भी मजबूत बनाता है. मस्तिष्क की ग्लूकोस आपूर्ति में सुधार करता है ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है और पूरे दिन हाइड्रेट रखता है,

  • दही चूड़ा के साथ थोड़ा सा गुड़ मिलाने से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है. यह शरीर के तापमान को भी बनाए रखता है. दही के साथ गुड़ मिलाकर खाने से एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव होता है.

  • अगर आप नमक के साथ दही चूड़ा खा रहे हैं तो ये पाचन को बढ़ावा देने में मददगार है. नमक एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला होता है जो बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकता है.

  • अगर आपका पेट खराब है, आप दस्त की समस्या से परेशान हैं तो आपको दही चूड़ा खाना चाहिए, बस ध्यान रहे कि इसमें शक्कर ना डालें. गुड़ का इस्तेमाल करें इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं.

  • दही चूड़े की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कैलोरी भी कम रहती है इसमें मात्र 300 कैलोरी मौजूद होती है जो आपको सेहतमंद बनाए रखने में मदद कर सकती है


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो सर्दियों में रोज पिएं ये ABC जूस... ना झड़ेंगे और ना टूटेंगे आपके बाल