Specialist Doctors: जिस तरह बीमारियां अलग-अलग होती हैं, ठीक उसी तरह उन बीमारियों के इलाज के लिए भी अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं, जो सही तरह इलाज कर समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं. इसलिए क‍िसी भी बीमारी का इलाज सिर्फ स्‍पेशल‍िस्‍ट डॉक्टर से ही करवाना चाहिए. अगर आप किसी बीमारी का इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर से न कराकर दूसरे डॉक्टर से करवाया जाए तो वे सही तरह मदद नहीं कर पाएंगे. आज हम आपको कुछ गंभीर और सामान्य बीमारियों के विशेषज्ञों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग रोगों का इलाज करते हैं.

 

 

नेत्र रोग विशेषज्ञ (Opthalmologist)

आंखों से जुड़ी हर समस्या का इलाज ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट यानी नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ करते हैं. मोत‍ियाब‍िंद होने या आंखों की कोई सर्जरी करने का काम नेत्र रोग व‍िश‍ेषज्ञ ही करते हैं. आंखों की हर समस्या में ये मदद कर सकते हैं.

 

फिजिशियन (Physician)

फिजिशिनय या जनरल फिजिशियन को आम बोलचाल की भाषा में फैमिली डॉक्टर भी कहते हैं. वे छोटी और सामान्य बीमारियों का इलाज करते हैं. बुखार, सर्दी, खांसी और एलर्जी का इलाज जनरल फ‍िज‍िश‍ियन ही करते हैं. वायरल इंफेक्‍शन होने पर भी फिजिशियन ही मदद करते हैं.

 

नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट (Nephrologist)

क‍िडनी का इलाज करने वाले डॉक्टर को नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट कहते हैं. ये किडनी स्टोन, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं का इलाज करते हैं. क‍िडनी को प्रभाव‍ित करने वाली बीमार‍ियों का इलाज इनके पास ही होता है.

 

न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट (Neurologist)

न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट को ही मनोरोग च‍िक‍ि‍त्‍सक भी कहते हैं. नस, रीढ़ की हड्डी और द‍िमाग से जुड़ी समस्याओं का इलाज न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट करते हैं. द‍िमाग में चोट लगने, माइग्रेन होने, मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोस‍ि या अल्‍जाइमर का इलाज न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट ही करते हैं.

 

साइकोलॉज‍िस्‍ट (Psychiatrist)

ड‍िप्रेशन जैसे डिसऑर्डर या किसी वजह से अगर मन दुखी है है तो आप साइकोलॉज‍िस्‍ट के पास जा सकते हैं. आपके मन को जानकर आपकी समस्या को दूर करने का काम ये ही करते हैं. इसलिए ऐसी समस्या होने पर साइकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए.

 

ENT स्‍पेशल‍िस्‍ट

ईएनटी डॉक्टर कई तरह की शारीर‍िक समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं. टॉन्‍स‍िल, कान में दर्द, स‍िर या गर्दन की समस्‍या होने पर ईएनटी स्‍पेशल‍िस्‍ट के पास जाया जाता है. साइनस का इलाज भी ये ही करते हैं.

 

गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट (Gastroenterologist)

पेट से जुडड़ी समस्याओं का इलाज गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट के पास मिलता है. छोटी आंत, पित्ताशय में अगर कोई दिक्कत है तो गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए. वे कोलोनोस्‍कोपी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी की मदद से चेक करते हैं.

 

स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist)

मह‍िलाओं से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का इलाज गाइनोकोलॉजिस्ट करते हैं. पीर‍ियड्स, पीसीओडी, ब्रेस्‍ट की समस्या, प्रजनन या इंफर्ट‍िल‍िटी से जुड़ी किसी समस्या के लिए स्त्री रोग व‍िशेषज्ञ के पास जाना चाहिए. प्रेग्नेंसी, ड‍िलीवरी,मेनोपॉज में भी ये हेल्प करते हैं.

 

हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट (Cardiologist)

हृदय रोग विशेषज्ञ 'कार्डियोलॉजिस्ट' कहलाते हैं. कार्डियोलॉजिस्ट ही दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं. हार्ट की समस्याएं जैसे अन‍ियम‍ित धड़कन, हाई कोलेस्‍ट्रॉल, हार्ट अटैक के संकेत या दूसरी समस्याओं के लिए  हार्ट व‍िशेषज्ञ के पास जाना चाहिए.

 

कैंसर स्‍पेशल‍िस्‍ट (Cancer Specialist)

कैंसर स्पेशलिस्ट को एन्कोलॉजिस्ट भी कहा जाता है. कैंसर च‍िक‍ित्‍सक से ही कैंसर का इलाज करवाना चाहिए. अगर कैंसर स्‍पेशल‍िस्‍ट सर्जन भी हैं तो वह भी इलाज में आपकी मदद कर सकता है.

 

एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट (Endocrinologist) 

हार्मोन से जुड़ी प्रॉब्लम्स के लिए एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट के पास जाना चाहिए. थायराइड, डायब‍िटीज, बांझपन, बच्‍चों में व‍िकास की समस्‍या वाले हार्मोन में दिक्कत. हार्मोन बैलेंस करने की थेरेपी एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट ही करते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :कब्ज और अपच से पाना है रिलीफ, दूध में मिलाकर पी लीजिए इन 5 में से कोई भी एक चीज