Benefits Of Tamarind: इमली (Tamarind) का इस्तेमाल अब तक आपने खाना बनाने में किया होगा लेकिन क्या कभी इसका इस्तेमाल स्किन (Skin) पर ग्लो लाने के लिए किया है. नहीं न, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इमली का इस्तेमाल स्किन पर अलग अलग प्रकार से कर सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं.
दरअसल इमली में अल्फा हाइड्राॅक्सी एसिड होता है जो अपने एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है. इसी गुण के कारण यह आपके स्किन पर एंटी एंजिग इफेक्ट डालने में मदद करता है. इमली के और भी अन्य फायदों के बारे में जानते हैं.
फेस वाॅश की तरह कर सकते हैं इस्तेमालइसे बनाने के लिए एक बर्तन में इमली का पल्प, दही और गुलाब जल को मिक्स कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगा कर रखें और फिर इसे धोलें. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरा भी साफ रहेगा.
स्क्रब के तौर पर भी कर सकते हैं इस्तेमालइसे बनाने के लिए एक बर्तन में इमली का पल्प, ब्राउन शुगर, नींबू का रस और बेकिंग सोडा को मिक्स कर लें. अब इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को रगड़ कर अच्छे से पानी से धोलें. आप इसका इस्तेमाल पूरे बाॅडी पर भी कर सकते हैं.
टोनर के तौर पर करें इस्तेमालटोनर बनाने के लिए एक कप इमली को पानी में उबाल लें और उसका पानी छान कर निकाल लें. फिर अलग से चास की पत्ती को उबाल लें और उसका पानी भी निकाल लें. अब दोनों ही पानी को मिक्स कर के एक स्प्रे वाले बोटल में भर लें. और जब भी आपका मन करें इसका इस्तेमाल करें.
ऐसे बनाएं फेस मास्कइसे बनाने के लिए इमली के पल्प को कच्चे चावल के साथ ब्राउन होने तक भून लें. अब इसे मिक्सर में डाल कर पीस लें. अब इस पेस्ट में जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Sugar Scrub: चीनी के साथ इन चीजों को मिलकार बनाएं होममेड स्क्रब, चमक उठेगी स्किन