Curd For Instant Glow: हर किसी के रूटीन में स्किन केयर एक बहुत ही इम्पोर्टेंट रोल प्ले करता है. आम आदमी हो या फिर सेलिब्रिटी हर कोई अपने स्किन केयर रूटीन को लेकर कई तरह की कोशिशें करते हैं. कुछ लोग बाहरी प्रोडक्ट पर ज्यादा यकीन करते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों से अपना चेहरा निखारने की जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं. ऐसे में अगर होम रेमेडीज की बात की जाए तो वह कौन सी चीज है जो सबसे आसानी से उपलब्ध हो सकती है, जो आपके चेहरे पर ला सकती है गजब का निखार. हम बात कर रहे हैं दही की. ये एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जो आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है और हर घर में उपलब्ध होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दही की चेहरे पर मसाज से स्किन से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा आपको दही से इंसटेंट ग्लो मिलता है.

 

दही के स्किन पर फायदे 

मॉइस्चराइजिंग

मुँहासे को रोकना

सनबर्न करे कम 

काले घेरे को हल्का करना

एंटी एजिंग 

 


दही का फेस पैक के लिए ऐसे करें इस्तेमाल 


दो चम्मच दही, एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को एक बाउल में मिलाकर पेस्ट की तरह तैयार कर लीजिए.


अब इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करके कुछ देर के लिए छोड़ दें


15 से 20 मिनट तक लगे रहने के बाद फेस को ठंडे पानी से धोएं और उसके बाद गुलाब जल लगा लें. 



 

दही से ऐसे करें मसाज 

 

हर रोज थोड़ा सा दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. सूखने के बाद चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर त्वचा निखर जाती है.

 

चेहरे की मालिश के लिए 1 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट तल मालिश करें. इसके बाद साफ पानी से धो लें.

 

दही ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है जिसमें हल्दी या शहद मिलाकर फेस पर मसाज करने से फेस पर इंस्टेंट ग्लो आता है. 

 

ये भी पढ़ें