खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हम कई सारी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं. आजकल लोग अपने ऑफिस और घरों के काम को लेकर इतना थक जाते हैं कि इसके अलावा जिम, एक्सरसाइज या योग नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण वजन का बढ़ना आम बात हो गई है. खराब खानपान और लाइफस्टाइल पाचन को भी काफी हद तक प्रभावित करती है. जिसके कारण बॉडी के दूसरे ऑर्गन भी ठीक से काम नहीं करते हैं. खासकर रात के खाने को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.


रात में खाना खाने के बाद अक्सर लोग सो जाते हैं. जिसके कारण शरीर जो भी प्रोड्यूस करता है हम उसे ठीक से पचा नहीं पाते हैं. यह शरीर के शुगर सहित शरीर के पूरे फंक्शन को काफी हद तक प्रभावित करता है.  आइए इस आर्टिकल के जरिए जानें रात में रोट-चावल खाने से होने वाले नुकसान


रात के खाने में रोटी-चावल खाने के नुकसान


मोटापा


रात में रोटी-चावल खाने से मोटापा बढ़ने लगता है. इस दोनों अनाज में हाई कैलोरीज होती है. जिसके कारण शरीर में फैट बढ़ने लगता है. और आप मोटापे का शिकार हो जाते हैं. दोनों के खाने के बाद स्लो मेटाबोलिज्म होने लगता है. जिसके कारण मोटापा बढ़ जाता है. 


डायबिटीज


रात में रोटी-चावल खाने से लोग डायबिटीज का शिकार हो जाते हैं. क्योंकि इन दोनों अनाज में हाई कैलोरीज होती है. जो शुगर में बदल जाता है. जिसके कारण डायबिटीज की बीमारी हो जाती है. पीसीओडी जैसी बीमारियां भी रात में रोटी-चावल खाने से होने लगती है. 


नींद में होने लगती है दिक्कत


रात में रोटी-चावल खाने से शरीर को पचाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है. यह ब्रेन पर भी काफी असर डालता है. जिसके कारण ब्रेन रातभर जगा रहता है और नींद से जुड़ी समस्या होती है. व्यक्ति के पेट में दिक्कत होती है. तो इससे नींद में भी तकलीफ होने लगती है. अनाज काफी ज्यादा भारी होता है. जो पेट में एसिडिटी और अपच की समस्या पैदा करता है. इसलिए रात में रोटी-चावल खाने से बचना चाहिए.