Cervical Cancer Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ वैक्सीन इस महीने से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. इस वैक्सीन का नाम 'सर्वावैक' (CERVAVAC) है, जो भारत में निर्मित की गई है. इस वैक्सीन की दो डोज वाली एक शीशी की कीमत 2000 रुपये होगी. इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आदर पूनावाला और SII के सरकार और रेगुलेटरी मामलों के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह की मौजूदगी में पिछले महीने यानी 24 जनवरी को पहला मेड-इन इंडिया 'ह्यूमैन पैपिलोमा वायरस' (Human Papillomavirus) वैक्सीन जारी की थी.  


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, प्रकाश कुमार सिंह ने हेल्थ मिनिस्ट्री को लिखे एक लेटर में कहा है कि उसके HPV वैक्सीन की दो डोज वाली एक शीशी की कीमत प्राइवेट मार्केट में 2000 रुपये होगी. ये कीमत एचपीवी के बाकी वैक्सीन्स से कहीं ज्यादा कम है. कई अस्पताल, डॉक्टर इस एचपीवी वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट इसी महीने से प्राइवेट मार्केट में सर्वावैक की सप्लाई करना शुरू कर देगा.


अभी विदेशी निर्माताओं पर निर्भर है भारत 


बताया गया है कि प्रकाश सिंह ने अपने लेटर में ये भी कहा है कि हेल्थ मिनिस्ट्री जब भी एचपीवी वैक्सीन को खरीदना चाहेगी तो सीरम इंस्टीट्यूट उसे बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध कराएगा. एचपीवी वैक्सीन के लिए भारत अभी पूरी तरह से विदेशी वैक्सीन निर्माताओं पर निर्भर है. अभी सिर्फ अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी मेर्क का गार्डासिल HPV वैक्सीन ही प्राइवेट मार्केट में अवेलेबल है और इसका दाम 10,850 रुपये है.


हर साल 80 हजार महिलाओं को होता है सर्वाइकल कैंसर


इंडियन हेल्थ मिनिस्ट्री की यह कोशिश है कि जून में 9 से 14 साल तक की लड़कियों को नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एचपीवी की वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाए, ताकि सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम किया जा सके. मालूम हो कि दुनिया में महिलाओं की लगभग 16 प्रतिशत आबादी भारत में निवास करती है. सर्वाइकल कैंसर के 25 प्रतिशत केस भारत में आते हैं. हाल के कुछ अनुमानों के अनुसार, भारत में हर साल करीब 80,000 महिलाओं को सर्वाइकल का कैंसर होता है और लगभग 35,000 महिलाओं की इसकी वजह से मौत हो जाती है.


ये भी पढ़ें: बालों के लिए काफी फायदेमंद है अश्वगंधा? इसका ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे