Brain Dead Causes And Symptoms: मशहूर कोमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. राजू श्रीवास्तव आईसीयू में है कहा जा रहा है उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव को लेकर ये अफवाह आई थी कि वो ब्रेन डेड हो चुके हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग इसे कोमा की स्थिति समझ रहे हैं, दरअसल कोमा और ब्रेन डेड में काफी अंतर है. ब्रेन डेड की स्थिति में दिमाग काम करना बंद कर देता है. जानिए क्या होती है ब्रेन डेड की स्थिति.


क्या है ब्रेन डेड स्थिति?
ब्रेन डेड वह स्थिति होती है, जिसमें दिमाग डेड यानि काम करना बंद कर देता है. इस स्थिति में दिमाग में किसी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं होती है. ब्रेन डेड होने पर शरीर का मूवमेंट, सांस लेना, आंखों की पुतलियों का रेस्पॉन्स भी बंद हो जाता है. इस स्थिति में सिर्फ ब्रेन काम नहीं करता बाकी सारे अंग हार्ट, लिवर, किडनी ठीक काम करते हैं. ऐसी स्थिति में शरीर जिंदा तो रहता है, लेकिन चेतना जीवित नहीं रहती है. इस कंडीशन में व्यक्ति को किसी भी दर्द का अहसास तक नहीं होता है. 


ब्रेन डेड में दिमाग का कौन सा हिस्सा प्रभावित होता है?
ब्रेन डेड होने पर पीड़ित व्यक्ति के ब्रेन स्टेम डेड हो जाते हैं. ब्रेन स्टेम डेड होने पर पीड़िता का रेस्पिरेट्री फंक्शन पर कंट्रोल नहीं रहता है. ये ब्रेन स्टेम, मिड ब्रेन यानी दिमाग के बीच का हिस्सा होता है. यहां से हमारे सभी अंगो को संकेत मिलते हैं. यहां से सारी शारीरिक क्रियाओं का संचालन होता है जैसे बोलना, पलकें झपकाना, चलना, हाव-भाव बदलना. इस स्थिति में मरीज को कितनी भी शारीरिक तकलीफ दे दो वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है. 


कितने दिन जिंदा रहते हैं ब्रेन डेड मरीज
ब्रेन डेड मरीज सांस भी नहीं ले पाता है. ऐसी स्थिति में मरीज को वेंटिलेटर पर ही रखा जाता है. इससे उसकी सांसें वेंटिलेटर से चलती रहती हैं. हालांकि शरीर के दूसरे अंग जैसे हार्ट, किडनी और लिवर सभी ठीक काम रहे होते हैं, लेकिन शरीर में कोई मूवमेंट नहीं होता है. डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसे लोगों कितने दिन जीवित रह सकते हैं ये उनके ब्रेन डेड होने के कारण पर निर्भर करता है. हालांकि इस स्थिति में पहुंचने वाले मरीज बहुत ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाते हैं. 


क्या हैं रिकवरी के चांस?
न्यूरॉलजिस्ट का कहना है कि अगर किसी दवा, पॉइजन, सांप के काटने या कोई ब्रेन इंफेक्शन और मानसिक बीमारी से ब्रेन डेड हुआ है तो रिकवरी के चांस अधिक रहते हैं, लेकिन अगर सिर में कोई गंभीर चोट लगी है, रोड एक्सिडेंट से ब्रेन डैमेज हुआ है, सीवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है या सिर में बहुत ब्लीडिंग हो गई है, तो ऐसी स्थितित में रिकवरी के चांस ना के बराबर होते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Cholesterol Control: इन 5 आदतों से बना लें दूरी, कभी नहीं बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल


ये भी पढ़ें: Low BP: इन दो लोगों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है केला, इन्हें रोज करना चाहिए इसका सेवन