कोविड मरीजों में संक्रमण से ठीक होने के बाद (Post-covid patients) दिल से संबंधित कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं. विशेषज्ञों ने गौर किया है कि कोविड से सही होने वाले ज्यादातर लोगों में अचानक घबराहट, छाती में दर्द, हार्ट अटैक, हार्ट स्वैलिंग, हार्ट फेल्योर, लो पंप कैपेसिटी और arrhythmia यानी असामान्य हार्ट बीट जैसी परेशानियां देखने को मिल रही है. इसलिए हार्ट विशेषज्ञों ने कोविड से ठीक हुए ऐसे मरीजों को सलाह दी है कि वे प्रत्येक छह महीनों पर नियमित रूप से हार्ट से संबंधित सभी तरह की जांच कराएं. 


सौ में से 78 मरीजों को परेशानी 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अपोलो क्लीनिक, पुणे के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमोद नरखेडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सही हुए ज्यादातर रोगियों में देखा जा रहा है कि इनमें छाती में दर्द, myocarditis, हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी परेशानियां आ रही हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे मरीजों में दिल से संबंधित इस तरह की परेशानियां कई महीनों तक आने की आशंका है.


उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 100 मरीजों में से 78 मरीजों हार्ट डैमेज या हार्ट में सूजन का इलाज किया गया है.  डॉक्टर प्रमोद नरखेडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की इम्युन सिस्टम इंफ्लामेटरी प्रोसेस बहुत तेजी से होने लगती है. इसी क्रम में वह हेल्दी टिशू को भी नष्ट करने लगती है. कोविड के कारण उन लोगों में कार्डियक इंज्युरी की आशंका है जिसे अब तक दिल से संबंधित किसी तरह की परेशानियों की शिकायत नहीं थी. 


तो क्या करना चाहिए
अब सवाल है कि जब कोविड से ठीक हुए मरीजों में बहुत दिनों तक दिल से संबंधित बीमारियों के होने की आशंका है तो ऐसे लोग क्या करें? अपोलो डायग्नोस्टिक पुणे की कंसल्टेंट डॉ कीर्ति प्रकाश कोटला ने बताया कि कार्डियक टेस्ट से शुरुआती दौर में ही यह पता चल जाएगा कि हार्ट सही तरह से काम कर रहा है या नहीं.


इसलिए छह महीने के अंतराल पर नियमित रूप से ईसीजी, चेस्ट एक्स रे, लीपिड प्रोफाइल टेस्ट आदि करना चाहिए. उन लोगों को खासकर ये टेस्ट कराने चाहिए जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर या डाइबिटीज की शिकायत है. इससे यह पता लगेगा कि क्या हार्ट डैमेज हो रहा है या इसमें कुछ लक्षण है. 


ये भी पढ़ें-


16 अगस्त को खुलेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, दर्शन से पहले जान लीजिए जरूरी जानकारी


मणिपुर: सात साल के नन्हें पत्रकार ने सबका दिल जीता, मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने भी की तारीफ