Pervez Musharraf Death: लंबे समय से Amyloidosis नाम की बीमारी से पीड़ित पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया. इस बीमारी से काफी समय से लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार परवेज मुशर्रफ ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बीमारी की शुरूआत तब होती है, जब अमाइलॉइडोसिस नाम का प्रोटीन शरीर के अंगों में बनने लगता है. इसके शरीर के अंदर होने की वजह से बॉडी पार्टस काम करना बंद कर देते हैं. परवेज मुशर्रफ का दुबई में इलाज चल रहा था. वह 2016 से दुबई में ही रह रहे थे. 


परवेज मुशर्रफ Amyloidosis नाम की बीमारी से थे पीड़ित


अमाइलॉइडोसिस बीमारी की जब शुरूआत होती है तब दिल, गुर्दे और बॉडी के कई भागों में अमाइलॉइडोसिस प्रोटीन बनने लगता है. यह शरीर में अलग तरह के प्रोटीन जमा कर सकते हैं. इनमें से कुछ की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. जब अमाइलॉइडोसिस अंगों में फैलता चला जाता है इस तो इसकी वजह से रोगी की मौत हो जाती है. मेयो क्लीनिक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अमाइलॉइडोसिस कभी-कभी अन्य बीमारियों के साथ भी होता है, जबकि कई मामलों में मरीज की स्थिति में सुधार हो सकता है, अमाइलॉइडोसिस प्रोटीन शरीर में एक जगह जमा होता चला जाता है, जिस वजह से शरीर के अंगों का आकार बदल जाता है. यब बीमारी इतनी घातक है कि इससे मरीज के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. 


जानें अमाइलॉइडोसिस के शुरूआती लक्षण क्या है?


अमाइलॉइडोसिस प्रोटीन पूरे शरीर में या सिर्फ एक जगह जमा हो सकते है. डॉक्टर्स के अनुसार बढ़ी हुई जीभ कभी-कभी लहरदार किनारों के साथ, टखनों और पैरों में सूजन, गंभीर थकान और हाथों या पैरों में सुन्नता अमाइलॉइडोसिस के सामान्य लक्षणों में से एक हैं. कैंसर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मजबूत दवाओं के साथ कीमोथेरेपी अमाइलॉइडोसिस के लिए दवाओं में से एक है. अमाइलॉइडोसिस की चपेट में आने से राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शरीर के कई अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था. इस बीमारी के कारण कई बार मरीज की किडनी या दिल का साइज भी बदल सकता है. इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है, इसमें खाना निगलने में परेशानी हो सकती है, हाथ और पैर सुन्न होना या फिर अचानक से वजन घटना भी हो सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Honey for Weight Loss: वजन घटाने के लिए शहद को इस्तेमाल करने के ये आसान तरीके, आज जान लीजिए