कई बार हम लोगों की सलाह पर घरेलू नुस्खों को प्रयोग करते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि ये नुस्खे काम करें बल्कि हो सकता है कि ये आपको किसी मुश्किल में भी डाल दें. दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूनाइटेड किंगडम के शहर ब्रिस्टल से. यहां एक व्यक्ति को कोविड संक्रमण जैसे ही लक्षण उभरे तो उसने ज्यादा से ज्यादा पानी पीने का नुस्खा आजमाना शुरू कर दिया. शख्स ने इतना पानी पिया कि वो बीमार होकर सीधे अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट पहुंच गया.


शख्स ने पिया पांच लीटर पानी 


हालांकि माना जाता है कि भरपूर पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. लेकिन इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि अति किसी भी चीज की बुरी है. पानी की मात्रा हर इंसान के लिए अलग अलग उसके शारीरिक क्षमता के हिसाब से होती है. दरअसल 34 साल के ल्यूक विलियमसन जब कोविड के लक्षणों को लेकर डॉक्टर से मिले तो उन्हें दिन में दो लीटर तक पानी पीने की सलाह दी गई थी. लेकिन सलाह के विपरीत ल्यूक ने दिन में पांच लीटर तक पानी पीया. जिसकी वजह से ल्यूक के शरीर से सोडियम कम हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक ल्यूक के बॉडी सॉल्ट की मात्रा घातक रुप से कम हो चुकी थी. जिसके बाद एक दिन ल्यूक बाथरूम में अचेत होकर गिर गए.


दिमाग में आ गई सूजन


इसके बाद शख्स की पत्नी ने फौरन मेडिकल टीम को सूचना दी और ल्यूक को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बेहद ज्यादा मात्रा में पानी पीने की वजह से उनकी बॉडी में सॉल्ट की कमी हो गई और डॉक्टर्स की जांच में पाया गया कि ल्यूक के दिमागी में सूजन भी है. इसके बाद उन्हें दो से तीन दिनों तक आईसीयू में रखा गया. लेकिन अब वो पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-