Ovarian Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और सीधे मौत के मुंह में ले जाती है. दुनिया भर में कई प्रकार के कैंसर होते हैं जो महिला और पुरुष को होते हैं, लेकिन स्तन कैंसर, सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर महिलाओं में खासतौर पर पाया जाता है और यह बेहद खतरनाक भी होता है. ऐसे में सभी महिलाओं को इसके अर्ली साइंस जानने बहुत जरूरी है, ताकि वक्त रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सके.

 

क्या होता है ओवेरियन कैंसर 

ओवेरियन कैंसर महिलाओं में अंडाशय में होने वाला कैंसर है, जिसमें कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और स्वस्थ शरीर के ऊतकों को नष्ट कर सकती हैं. इतना ही नहीं यह आंत और पेट तक जा सकती है और शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकती है.

 

ओवेरियन कैंसर के लक्षण

1. ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण में पेल्विक हिस्से और पेट में दर्द या ऐंठन होना आम है. लेकिन अधिकतर लोग इसे साधारण पेट दर्द समझ लेते हैं, जबकि यह पेल्विक में बढ़ने वाले ट्यूमर के कारण हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर पीरियड क्रैम्प्स की तरह ही होता है. लेकिन अगर यह लंबे समय तक बना रहे तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

 

2. बार बार यूरिन सेंसेशन होना, लेकिन ठीक तरह से पेशाब नहीं कर पाना भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. दरअसल, जब अंडाशय की कैंसर कोशिकाएं बढ़ने लगती है तो बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

 

3. अगर महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान असहनीय दर्द होता है या कंसीव करने में समस्या हो रही है, तो यह भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसे आप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

 

ओवेरियन कैंसर के इन लक्षणों को भी ना करें नजरअंदाज

ओवेरियन कैंसर में आमतौर पर पेट की खराबी लंबे समय तक रहती है. इसके अलावा खाने में परेशानी होती है, जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होने लगता है या फिर बार-बार उल्टी जैसा लगता है. ओवेरियन कैंसर में पीठ में भी असहनीय दर्द होता है, कब्ज की समस्या हो सकती है,वजन कम होता है लेकिन पेट बाहर निकलने लगता है और पीरियड्स के दौरान भी ज्यादा ब्लीडिंग या क्रैम्प्स आते हैं.

 

यह भी पढ़ें