Covid-19: कोविड-19 एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है. जिसके कारण इस समय घर के बाहर बहुत ज्यादा जाना सही नहीं है. लेकिन बाहर जाने की जरूरत किसी न किसी काम से पड़ ही जाती है. वहीं इस दौरान पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करना हो तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वैसे भी पब्लिक टॉयलेट सुरक्षित और हाइजीनिक नहीं होते हैं तो ऐसे में अगर कोविड-19 के समय कोई पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करना हो तो क्या हो? ऐसे में में हम यहां आपको बताएंगे कि पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. चलिए जानते हैं.


फेस मास्क का इस्तेमाल करें- ये तो सभी को पता है कि कोरोना वायरस के दौरान मास्क लगाना बहुत जरूरी है. वहीं पब्लिक बाथरूम में जाने से आपके ऊपर दूषित और संक्रमित हवा का जोखिम होता है. आपको इस तरह की हवा से बचने के लिए न केवल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. बल्कि टॉयलेट को फ्लश करने से पहले ढक्कन को भी बंद कर देना चाहिए. ऐसा करने से यह हवा को फ्लशिंग प्रक्रिया के दौरान फैलने से रोकता है. इससे आप संक्रमित होने से बच सकते हैं.


टॉयलेट की चीजों को सीधे छूने से बचें- पब्लिक वॉशरूम आपके लिए कभी भी ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने वाली जगह नहीं हो सकती है. इसलिए इसमें ज्यादादेर रहने से बचना चाहिए. वहीं जब भी आप वहां हों जहां तक संभव हो सतहों को सीधे छूने से बचें. जब भी आपको स्पर्श करना हो तो दरवाजे के हैंडल, टॉयलेट सीट, नल आदि को सीधी छूने से बचें. इनका इस्तेमाल करने से पहले सेनिटाइजर स्प्रे का उपयोग करें.


हाथों की सफाई का ख्याल रखें- कोविड-19 के दौरान अच्छी तरह हाथ धोएं क्योंकि वायरस आपकी उंगलियों के बीच हो सकता हैं. इसलिए ज्यादा सुरक्षा करने के लिए वॉशरूम से बाहर आने के बाद अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Health Tips: लगातार Laptop पर काम करने वाले लोग इस तरह करें अपने हाथों और उंगलियों को रिलैक्स, करें ये काम


Health Tips: Bread खाने वाले हो जाए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान