Coronavirus cases in India: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन कई लक्षणों के साथ दस्तक दे चुका है. हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ओमिक्रोन वैक्सीनेटेड लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है. लेकिन इसका एक नया लक्षण सामने आया है. ओमिक्रोन संक्रमण के दौरान आपके पेट में भी कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं. 


Omicron के हल्के लक्षण दिखते ही खुद को कैसे करें होम क्वारंटीन? इन बातों का रखें खास ध्यान


यदि आपके पेट में में दर्द, जी मिचलाने और भूख न लगने के लक्षण नजर आएं को आप इसे सामान्य तौर पर बिल्कुल न लें क्योंकि ये ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं. आप तुरंत कोविड टेस्ट जरूर करवाएं. एक्सपर्ट्स के अनुसार ओमिक्रोन के कुछ लक्षण डेल्टा से अलग हैं. लेकिन कुछ लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी और गले में खराश जैसी दिक्कत हो रही है जो कि डेल्टा संक्रमितों में देखने को मिल रही थी. 


Health Tips: सर्दियों में बंद नाक से हैं परेशान? इन टिप्स को अपनाकर पाएं आराम


ओमिक्रोन से लोगों में पेट से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही है. इसमें बिना बुखार के उल्टी, जी मिचलाने और पेट दर्द की समस्या हो सकती है. यदि आपको इस तरह की समस्या हो रही है को आप तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं. ओमिक्रोन की वजह से पेट के ऊपर की पतली परत म्यूकोसा संक्रमित हो जाती है और इसमें सूजन आ जाती है.


वैक्सीनेटेड लोगों में भी पेट से संबंधित समस्या देखने को मिल रही है. इसलिए ऐसी समस्या दिखने पर डॉक्टर्स की सलाह लें, खुद से कोई दवा न खाएं. फलों को अच्छे से धोकर ही खाएं. खुद को आइसोलेट करें. हल्का खाना खाएं और पूरी नींद लें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.