Omicron Coronavirus Symptoms: ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं कई नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. अब ओमिक्रोन से संक्रमित कुछ लोगों में आंखों से जुड़ी परेशानी देखी जा रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के लक्षणों में मरीज को खांसी से लेकर डायरिया जैसे तमाम परेशानियां हो रही हैं. वहीं नए वैरिएंट के लक्षणों में आंखों से जुड़ी समस्याओं को भी ट्रिगर किया जा सकता है. कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट में ये लक्षण नज़र आ रहे हैं. 
WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आंखों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में आंखों का लाल होना, कम दिखाई देना, आंख के सफेद हिस्से और पलक की परत पर सूजन आना यानि कंजेक्टिवाइटिस के जैसी समस्या  ओमिक्रॉन इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं.


आंखों से जुड़े ओमिक्रोन के लक्षण


1- आंखों में लालपन
2- आंखों में जलन की समस्या
3- आंख में दर्द होना
4- आंखों से धुंधला दिखाई देना
5- आंखों में लाइट सेंसिटिविटी 
6- आंख से पानी बहना 
7- पलक की परत पर सूजन आना 


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आंखों से जुड़े ये लक्षण हो सकते हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों में 5 प्रतिशत आंखों से जुड़ी समस्या कंजेक्टिवाइटिस का शिकार हो सकते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि आंख से जुड़े ये लक्षण दिखने का मतलब कोरोना ही है. कई बार ठंड, प्रदूषण या किसी दूसरी वजह से भी आंखों में ये समस्या हो सकती है. 


क्या कहती है स्टडी?


भारतीय शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति में ये शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. आंखों की समस्य को कोरोना की प्रारंभिक चेतावनी माना जा सकता है. एक स्टडी में पाया गया है कि 35.8 फीसद सामान्य लोगों की तुलना में 44 फीसद कोविड के मरीजों को आंखों से जुड़ी समस्या हो रही है. इसमें आंख से पानी आना और लाइट सेंसिटिविटी जैसी समस्या हो रही है. वहीं कुछ लोगों को आंखों में दर्द भी महसूस हो रहा है. हालांकि मरीज के रिकवर होने के बाद आंखों से जुड़ी परेशानी ठीक हो जाती है. 


आंख में दिखें ये लक्षण तो कैसे करें इलाज?


अगर आपको आंख में हल्के लक्षण नज़र आ रहे हैं तो आप घर पर भी इलाज कर सकते हैं. NHS के अनुसार आप पानी गर्म करें और फिर ठंडा होने के बाद किसी कॉटन पैड की मदद से आंखों को पोंछ लें. अगर आपको ज्यादा तकलीफ हो रही है तो आप कुछ मिनट के लिए ठंडा कपड़ा आंखों पर रख दें. बहुत ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant Alert: Covid-19 से रिकवर होने के बाद इस तरह से फॉलो करें डाइट, नहीं होगी दिक्कत