Heart Attack Symptoms: मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रेग्यूलर फिट रहने के लिए सतीश कौशिक एक्सरसाइज किया करते थे. एक्सरसाइज करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं. ऐसे में हमेशा फिटनेस को लेकर फिक्रमंद रहने वाले शख्स को हार्ट अटैक आना वाकई चिंता का विषय है. कुछ लोग मानकर चल रहे हैं कि सतीश कौशिक वजनी व्यक्ति थे. ऐसे में मोटापा उनके हार्ट अटैक का कारण हो सकता है. हालांकि मोटापे की वजह से हार्ट अटैक आया है. ऐसा अभी तक कुछ क्लियर नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर मोटापे का हार्ट अटैक से क्या लिंक है?    


पहले समझिए, हार्ट अटैक क्या है? 


मोटापे से हार्ट अटैक के लिंक को समझने से पहले यह जानना जरूरी है कि हार्ट अटैक 
होता क्यों है? जब हार्ट की मसल्स में ब्लड सप्लाई होना बंद हो जाता है. चूंकि ब्लड के माध्यम से पूरे शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई होती है. ऐसे में ब्डल सप्लाई बंद होेते ही पूरे शरीर को ऑक्सीजन सप्लाई होना बंद हो जाता है. इससे हार्ट के टिश्यू डेड होने लगते है।. अन्य आर्गन भी फेल होना शुरू हो जाते है. आमतौर पर ब्लड सप्लाई में यह रुकावट हृदय की धमनियों में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के निर्माण के कारण होती है. इसी को हार्ट अटैक कहा जाता है. 


मोटापे का हार्ट अटैक से क्या है कनेक्शन?


मोटापा एक ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें बॉडी पर अधिक फैट होता है. इससे हार्ट के अलावा अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं. ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन के अनुसार, शरीर में अधिक वजन ब्लड वेसेल्स में वसायुक्त पदार्थों के निर्माण का कारण बन सकता है. ये ब्लड वेसेल्स में अन्य अंगों तक ब्लड ले जाने से रोक सकता है. ब्लड न पहुंचने पर हार्ट के टिश्यू डैमेज हो जाती है. इससे हार्ट अटैक आ सकता है. 


क्यों होता है खतरा?


हार्ट रोगोें के पीछे कई कारक भी जिम्मेदार होते हैं. इनमें जेनेटिक कंडीशन, डायबिटीज हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, अधिक वजन होना, स्मोकिंग, शराब की खपत जैसे कई कारण हैं, जिनसे हार्ट अटैक होने का खतरा रहता है. वहीं, 45 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 55 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं में हार्ट अटैक आने की संभावना अधिक होती है. बचाव के लिए समय समय पर डॉक्टरों को दिखाना जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: Bhang On Holi: होली पर लोग क्यों पीते हैं भांग? क्या है इसके पीछे की स्टोरी, जानिए