Nutrela Isopure Gold Benefits: शरीर को स्वस्थ रखने, मसल्स को मजबूत बनाने, टिशूज को रिपेयर करने और वजन कम करने के लिए प्रोटीन की जरूरत पड़ती है. Healty और Fit बॉडी पाने के लिए आपको डाइट में प्रोटीन जरूर शामिल करना चाहिए. एक्सरसाइज करने वालों के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है. अगर आप तेजी से मोटापा कम करना चाहते हैं तो भी प्रोटीन को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. प्रोटीन शरीर में बेक मसल्स को रिपेयर करने का काम करता है. प्रोटीन से शरीर को जरूरी एमिनो एसिड्स प्राप्त होते हैं. अगर आप प्रोटीन के सप्लीमेंट्स लेना चाहते हैं तो आप पतंजलि का Nutrela Isopure Gold का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को सभी जरूरी एमिनो एसिड्स मिल जाते हैं. सबसे अहम इस प्रोटीन सप्लीमेंट के जरिए शरीर में कार्ब्स और फैट नहीं जाता है. जो वजन कम करने में भी आपकी मदद करता है. कम लैक्टोज का सेवन करने वालों के लिए भी Nutrela Isopure Gold अच्छा स्रोत है. इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
यहां से खरीदें: PATANJALI NUTRELA ISOPURE GOLD 1 KG
Nutrela Isopure Gold में पोषक तत्व
न्यूट्रिला आइसोप्योर गोल्ड पोषत तत्वों से भरपूर है. इसमें बायो फर्मेंटेड विटामिन्स और एन्जाइम्स शामिल किए गए हैं. ये विटामिन डी, विटामिन बी-12 और जरूरी मिनरल्स का उपयोग किया गया है. Nutrela Isopure Gold में कई जड़ी बूटियों और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.
Nutrela Isopure Gold के फायदे
1 Nutrela Isopure Gold के सेवन से शरीर में सही मात्रा में प्रोटीन पहुंचता है. ये 100% नेचुरल प्रोडक्ट है. 2 Nutrela Isopure Gold एक प्रीमियम अल्ट्रा फिल्टर्ड, WPI और WPC से मिक्स प्रोटीन पाउडर है. इससे शरीर को सबसे ज्यादा प्रोटीन मिलता है. 3 Nutrela Isopure Gold पूरी तरह से प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है. इसमें जड़ी बूटियों और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.4 Nutrela Isopure Gold के लगातार सेवन करने से स्टेमिना बढ़ता है और आप ज्यादा एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Nutrela 100% Whey Performance से बनाएं मजबूत बॉडी, वजन घटाने में मिलेगी मदद