Nutrela Bone Health Natural Benefits: हड्डियां अगर स्वस्थ और मजबूत (Strong Healthy Bones) होंगी तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा. हड्डियों को ताकतवर मजबूत (Strong Bones) बनाने के लिए कैल्शियम (Calcium) बहुत जरूरी है. कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियों में दर्द (Joint Pain), कमजोरी और हड्डियों के टटने का खतरा (Bone Damage) बढ़ जाता है. हमारे शरीर का करीब 99 प्रतिशत कैल्शियम हड्डियों और दातों में पाया जाता है. अगर खाने में कैल्शियम कम हो (Calcium Rich Diet) जाए, तो शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. सबसे ज्यादा हड्डियों पर कैल्शियम का असर पड़ता है.
खासतौर से महिलाओं के शरीर में उम्र बढ़ने के साथ कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency in Women) होने लगती है. शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं में कैल्शियम कम होने लगता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) का खतरा बढ़ जाता है. कैल्शियम शरीर में न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि मसल्स (Muscles), हार्ट को हेल्दी (Heart Health), नर्व फंक्सन (Nerve Function) , ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting) की समस्या को कम करता है. शरीर में कैल्शियम को सही तरीके से पहुंचाने के लिए विटामिन डी (Vitamin D) की भी जरूरत होती है. अगर आप अपनी बोन हेल्थ का ख्याल रखना चाहते हैं तो इसके लिए एक बैलेंस डाइट जरूरी है.
यहां से खरीदें: NUTRELA BONE HEALTH NATURAL 15 GM
पतंजलि Nutrela Bone Health Natural के सेवन से आप हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं. ये कैल्शियम और विटामिन डी का अच्छा सोर्स है. वीगन डाइट वालों के लिए कैल्शियम की कमी पूरा करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कैल्शियम के लिए आप Nutrela Bone Health Natural का सेवन कर सकते हैं. इसमें सिर्फ प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है.
Nutrela Bone Health Natural में पोषक तत्व
न्यूट्रिला बोन हेल्थ नेचुरल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इससे हड्डियों को ताकत मिलती है. Nutrela Bone Health Natural में विटामिन डी को भी शामिल किया गया है. कैल्शियम के अवशोषण के लिए विटामिन डी की जरूरत होती है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ये अच्छा प्राकृतिक स्रोत है.
Nutrela Bone Health Natural में हर्बल एक्सट्रेक्ट
Nutrela Bone Health Natural में सिर्फ प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है. कैल्शिय के लिए इसमें मोती पिष्टी, मुक्ता शुक्ति भस्म और लाइकेन (Lichen) का इस्तेमाल किया गया है. मोती पिष्टी से शरीर में 99 प्रतिशत कैल्शियम की कमी को पूरा किया जा सकता है. आयुर्वेद में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
Nutrela Bone Health Natural के फायदे
1- कैल्शियम की कमी से फ्रैक्चर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में Nutrela Bone Health Natural आपके शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर हड्डियों को मजबूत बनाता है.2- Nutrela Bone Health Natural आपकी हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. इसमें कैल्शियम के साथ विटामिन डी भी पाया जाता है. 3- Nutrela Bone Health Natural के सेवन से शरीर में थकान, हड्डियों में कमजोरी की समस्या कम होती है. बढ़ती उम्र में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ये अच्छा स्रोत है.4- Nutrela Bone Health Natural आपकी लाइफ को एक्टिव बनाता है. बॉडी बिल्डर, एथलीट और हर आयु वर्ग के लोगों की कैल्शियम की जरूरत को पूरा करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Nutrela Vitamin D2-K Natural हर्बल और प्राकृतिक तरीके से पूरी करता है विटामिन डी की कमी, डाइट में जरूर करें शामिल