वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित है जिससे भ्रूण का त्रि आयामी चित्र देखा जा सकता है. इस तकनीक से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के लिए बेहतरीन भ्रूण चुनने में मदद मिल सकती है. अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एक आईवीएफ चक्र की कीमत 20,000 अमेरिकी डॉलर हो सकती है. उन्होंने बताया कि भ्रूण के स्वास्थ्य के सबंध में उन्नत जानकारी हासिल होने से डॉक्टर उस भ्रूण का चयन कर पाएंगे जिससे सफल गर्भधारण हो सकता है. इस नई प्रणाली को ग्रेडिएंट लाइट इंटरफेरेंस माइक्रोस्कोपी (जीएलआईएम) कहा गया है. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.