नयी दिल्लीः वैश्विक औषधि कंपनी रोश ने फेफड़े और ब्लैडर कैंसर के इलाज के लिए एक नई दवा टेकेनट्रिक ब्रांड नाम से पेश की है.


इस दवा से कैंसर के मरीजों को जल्दी लाभ मिलने की उम्मीद है. इस दवा को भारत में फेफड़े और यूरोथेलियल कार्सिनोमा (ब्लैडर और यूरिनरी के कैंसर) के इलाज के लिये मंजूरी मिली है.


कंपनी के अनुसार, ये दवा अब देश में मरीजों के लिये जल्द उपलब्ध होगी.