Neem Leaves For Health: नीम की पत्तियां संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती हैं (Complete health care). यदि आप पेट से लेकर बाल, त्वचा या दांत किसी भी अंग की समस्या से परेशान हैं तो नीम का सेवन (Eating Neem Leaves) आपके लिए लाभकारी रहेगा. नीम का उपयोग कैसे करना चाहिए और इसके क्या फायदे (Neem Leaves Benefits) हैं, इस बारे में यहां विस्तार से बताया जा रहा है...


नीम की खूबी क्या है?



  • नीम एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है. आसान भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यह आपकी त्वचा में कसावट लाने में मददगार है.

  • नीम का तेल या फेस पैक स्किन के लिए ड्राइनेस लाने वाला और जल्दी से त्वचा में समाने वाला होता है यानी बहुत लाइट होता है. इसलिए ऐक्ने प्रोन स्किन या ऑइली स्किन के लिए ये एक शानदार विकल्प है.

  • नीम का लेप त्वचा की जलन को शांत करने का काम करता है. सनबर्न, टैनिंग, स्किन डिहाइड्रेशन इत्यादि को दूर करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं. डिहाइड्रेट स्किन पर नीम का लेप दही या शहद मिलाकर लगाना चाहिए.


नीम की पत्तियां क्यों खाएं?



  • आपने नीम की ताजी कोंपल को खाने के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा. नीम की जो नई पत्तियां होती हैं, जिनका रंग हल्का मरून होता है, ये पत्तियां चबाने में कड़वी नहीं लगती हैं और स्वस्थ रहने के लिए रामबाण औषधि होती हैं.

  • हर दिन सुबह के समय खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से शुगर की समस्या नहीं होती है.

  • जो लोग रोज नीम की पत्तियां खाते हैं, उनका पाचन ठीक रहता है.

  • नीम की पत्तियां खाने से लंग्स सुरक्षित रहते हैं और सांस संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं. 

  • थकान हावी नहीं होती है और मूड फ्रेश रहता है.

  • शरीर पर चोट लगने के घाव जल्दी भर जाते हैं.

  • जी मिचलाना (nausea) या मितली की समस्या नहीं होती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके


यह भी पढ़ें: जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण