Weight Loss Surgery : मोटापा आज के दौर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. लोग इस कंडीशन से छुटकारा पाने के तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं. कोई जिम करता है कोई डाइटिंग करता है और जब ये तरीके काम नहीं आते है तो वेट लॉस सर्जरी ही एक आखिरी ऑप्शन बचता है. हालांकि जहां सर्जरी शब्द जुड़ जाता है वहां डर वैसे ही पैदा हो जाता है. इसी तरह वेट लॉस सर्जरी को लेकर भी लोगों के मन में एक डर है जिसकी वजह से वो कोई फैसला नहीं ले पाते. चलिए इस आर्टिकल के जरिए वेट लॉस सर्जरी से जुड़े कुछ मिथ्स के बारे में बताते हैं. 

 

वेट लॉस सर्जरी से जुड़े कुछ मिथ्स 

1. वेट लॉस सर्जरी के बाद फॉलो अप नहीं है जरूरी 

सच्चाई- कई लोग ऐसा सोचते हैं कि एक बार बेरियाट्रिक सर्जरी करवाने के बाद फॉलो अप करना जरूरी नहीं होता है, जबकि ऐसा नहीं है. सर्जरी के बाद आपको कम से कम एक साल के लिए फॉलो अप केयर पर ध्यान देना चाहिए. डॉक्टर्स से कंसल्ट करने से लेकर लॉन्ग टाइम प्रिकॉशंस लेना जरूरी होता है.. 

 

2. सर्जरी के लिए आपका वेट 100 किलो से ज्यादा  होना चाहिए

सच्चाई- आपको ये समझने की जरूरत है कि सर्जरी सिर्फ आपकी वजन से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि आपकी हेल्थ कंडीशन पर भी डिपेंड करती है. कई बार कम मोटे व्यक्ति को भी सर्जरी के बाद अपनी हेल्थ कंडीशन में काफी अंतर नजर आता है.

 

3.   सर्जरी के बाद प्रेग्नेंट होने में आती है दिक्कत

सच्चाई - कई लोग ऐसा सोचते हैं कि बेरियाट्रिक सर्जरी कराने के बाद कंसीव करने में दिक्कत हो सकती है या फिर कंफ्यूज करना ही मुश्किल है. लेकिन आपको बता दें कि यह एक बड़ा मिथ है. वेट लॉस सर्जरी के बाद कंसीव करना संभव है. हालांकि इस बात का ध्यान रखना होगा कि सर्जरी के बाद कम से कम 1 साल का गैप देना जरूरी है.

 

4.  सर्जरी के तुरंत बाद मेले का रिजल्ट

सच्चाई - सर्जरी करवाने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको तुरंत रिजल्ट मिलेगा. दरअसल बेरियाट्रिक सर्जरी कराने के 3 से 6 महीने बाद ही रिजल्ट शरीर में नजर आना शुरू होता है. आपका बॉडी फाइट भले ही सर्जरी से तुरंत खत्म कर दिया जाए लेकिन बदलाव नज़र आने में समय लगता है.

 

5. ऑपरेशन वाले लोग नहीं करवा सकते सर्जरी 

इस सर्जरी का पहले हुई किसी सर्जरी से कोई संबंध नहीं होता है. यह लेप्रोस्कोपिक सर्जरी होती है. हालांकि अगर आप सर्जरी करवा रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लें.

 

ये भी पढ़ें